Lord’s Memories गांगुली की बालकनी वाली शर्ट ने दी आर्चर को प्रेरणा: स्टोक्स
लंदन, 15 जुलाई (भाषा)
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय कप्तान सौरव गांगुली द्वारा शर्ट लहराने की ऐतिहासिक घटना ने जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में प्रेरित किया।
स्टोक्स ने बताया कि उन्होंने सोमवार सुबह आर्चर से कहा था कि "आज का दिन खास है", जिस पर आर्चर ने गांगुली की 2002 की नेटवेस्ट ट्रॉफी जीत की घटना याद की—जब उन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट उतारकर लहराई थी। आर्चर को लगा कि वह कोई वर्ल्ड कप फाइनल था और इसे छह साल हो गए हैं, जबकि असल में यह 22 साल पुरानी घटना है।
आर्चर का स्पेल बना निर्णायक
टेस्ट के पांचवें दिन आर्चर ने पहले ऋषभ पंत को बोल्ड किया और फिर वाशिंगटन सुंदर का शानदार कैच अपनी ही गेंद पर लपका। यह दोनों विकेट इंग्लैंड की 22 रन से जीत में निर्णायक साबित हुए।
स्टोक्स ने कहा, “मुझे यकीन था कि जोफ्रा कुछ बड़ा करेगा। छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत के खिलाफ पंत का विकेट बेहद अहम था।”
उन्होंने ये भी जोड़ा, “मैं 2019 के वर्ल्ड कप की सालगिरह की बात कर रहा था, लेकिन जोफ्रा गांगुली वाले पल में खोया हुआ था। वो वाकई दिलचस्प लड़का है।”
स्टोक्स फिट, अगला टेस्ट मैनचेस्टर में
चोट से वापसी कर रहे स्टोक्स ने 9.2 और 10 ओवर के दो लंबे स्पेल डाले और भारत पर लगातार दबाव बनाए रखा। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए वह पूरी तरह फिट रहेंगे।
बहस-झगड़े पर बोले स्टोक्स
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच छींटाकशी पर स्टोक्स ने कहा, “इस तरह की बड़ी सीरीज़ में ऐसा होना सामान्य है, जब तक यह मर्यादा में हो। मुझे नहीं लगता कि किसी भी टीम ने सीमा लांघी है।”