ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूरन-मार्श की आंधी में उड़ गया कोलकाता

आईपीएल-2025 : ईडन गार्डन्स में रिकॉर्ड स्कोर, आखिरी ओवर तक चला रोमांच
कोलकाता: आंद्रे रसेल का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी। -प्रेट्र
Advertisement

कोलकाता, 8 अप्रैल (एजेंसी)

आईपीएल-2025 का मंगलवार का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी थ्रिलर से कम नहीं रहा। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की विस्फोटक पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हरा दिया। ईडन गार्डन्स में 472 रन बने और मैच का रोमांच आखिरी गेंद तक कायम रहा। जीत के साथ लखनऊ 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि केकेआर 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गया।

Advertisement

लखनऊ की पारी की चमक बने निकोलस पूरन, जिन्होंने महज़ 36 गेंदों में नाबाद 87 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे, जिसने कोलकाता के गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी। पूरन ने 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और ऑरेंज कैप की दौड़ में अपने साथी मार्श को पीछे छोड़ दिया।

मार्श ने भी कमाल का साथ निभाया और 48 गेंदों में 81 रन बनाए। एडेन माक्ररम (47 रन) के साथ उन्होंने 99 रन की ठोस ओपनिंग साझेदारी की। लखनऊ ने अंतिम 10 ओवरों में 143 रन जोड़े और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (238/3) खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 35 गेंदों में 61 रन ठोके और टीम को पावरप्ले में ही 90 रन पर पहुंचा दिया। लेकिन उनके आउट होते ही केकेआर की पारी लड़खड़ा गई। अगले 15 रन के भीतर चार विकेट गिरने से रनचेज पटरी से उतर गया। रिंकू सिंह और युवा अंगकृष रघुवंशी ने आखिरी ओवरों में मैच को रोमांचक बनाए रखा, लेकिन रवि बिश्नोई ने आखिरी ओवर में दबाव झेलते हुए शानदार गेंदबाज़ी की और जीत लखनऊ की झोली में डाल दी।

Advertisement