Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

काेहली का करिश्मा : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत

नॉकआउट मुकाबलों में 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया हिसाब बराबर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एक बार फिर जीत के नायक विराट कोहली रहे। -एएनआई
Advertisement
दुबई, 4 मार्च (एजेंसी)

सोलह महीने पहले वनडे विश्व कप के फाइनल में और 14 साल से आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिली हर हार का बदला चुकता करते हुए भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। एक बार फिर जीत के नायक विराट कोहली रहे। भारत की जीत के साथ ही यह भी तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जायेगा। इसमें भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती तो फाइनल लाहौर में खेला जाना था।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48.1 ओवर में 264 रन बनाये। जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ‘प्लेयर आफ द मैच' कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाये। कोहली को श्रेयस अय्यर से पूरा सहयोग मिला। अय्यर ने 45 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी की।

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (28) और शुभमन गिल (नौ) सस्ते में आउट हो गए। बल्लेबाजी की मददगार पिच पर कोहली का बल्ला खूब चला और बड़े शॉट खेलने की बजाय उन्होंने संयम से अपनी पारी को आगे बढाया। वनडे पारियों में स्पिनरों के खिलाफ पिछले कुछ अर्से में नाकाम साबित होते आये कोहली ने यहां आॅस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा को बखूबी खेला। उन्होंने अपनी पारी में शानदार पूल और ड्राइव लगाये।

Advertisement
×