मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

KL Rahul : टी20 टीम में वापसी करना चाहते हैं केएल राहुल, कहा- विश्व कप मेरे जेहन में

KL Rahul : टी20 टीम में वापसी करना चाहते हैं केएल राहुल, कहा- विश्व कप मेरे जेहन में
Advertisement

नई दिल्ली, 26 मई (भाषा)

KL Rahul : भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप के जरिए टी20 टीम में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रारूप से दूर रहने से उन्हें सफेद गेंद के प्रारूप में अपने खेल में सुधार का मौका मिला।

Advertisement

राहुल पिछले 3 साल से भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार आस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप में खेला था जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गई थी। राहुल ने कहा कि मैं टी20 टीम में वापसी करना चाहता हूं और विश्व कप मेरे जेहन में है। इस समय मैं सिर्फ अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं। मौजूदा टी20 चैम्पियन भारत 2026 में श्रीलंका के साथ विश्व कप की मेजबानी करेगा। आईपीएल में राहुल की दिल्ली कैपिटल्स टीम प्लेआफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी, लेकिन उन्होंने 13 मैचों में 149 . 72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए। राहुल ने छह सत्र में 5वीं बार 500 से अधिक रन बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे सफेद गेंद के प्रारूप में अपने खेल पर काम करने का मौका मिला। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन 12 या 15 महीने पहले मुझे अहसास हुआ था कि खेल बदल रहा है और तेज होता जा रहा है। इसमें वही टीम जीत रही है जो अधिक चौके छक्के लगा रही है। मैं पिछले कुछ साल से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हूं । इससे मुझे इस प्रारूप में अपने खेल पर विचार करने का मौका मिला। मैंने बैठकर सोचा कि कहां बेहतर हो सकता हूं और मुझे खेल की रफ्तार पकड़ने के लिए क्या करना होगा।

टी20 टीम में वापसी करने, वनडे और टी20 प्रारूप में टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने के लिए क्या करना होगा। अपने एक दशक के कैरियर में राहुल का भारतीय टीम में बल्लेबाजी क्रम स्थिर नहीं रहा। उन्होंने कहा कि टीम की जरूरत के अनुसार अपने खेल में बदलाव करके उन्हें खुशी मिलती है। अगर आपने मेरा कैरियर देखा हो तो मुझे नहीं लगता कि मेरे पास विकल्प थे। मैं वह खिलाड़ी नहीं रहा हूं जो चयनकर्ताओं से बात करे या कप्तान से बोले कि मैं ऐसा करना चाहता हूं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsKL Rahullatest newsSports NewsT 20World Cupदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार