Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बैडमिंटन चैंपियनशिप ज्योतिष्का, भारती, रूबी और प्रज्ञा सेमिफाइनल में

हिमाचल प्रदेश महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को खेले गए मुकाबला में ज्योतिष्का, भारती, रूबी और प्रज्ञा ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। कांगड़ा की ज्योतिष्का ने हमीरपुर की सरगम ठाकुर को, कांगड़ा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिमाचल प्रदेश महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को खेले गए मुकाबला में ज्योतिष्का, भारती, रूबी और प्रज्ञा ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। कांगड़ा की ज्योतिष्का ने हमीरपुर की सरगम ठाकुर को, कांगड़ा की ही रूबी ने मंडी की गरिमा वर्मा को, कांगड़ा की ही भारती शर्मा ने हमीरपुर की श्रेया राणा को और शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने कांगड़ा की अमृता ठाकुर को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लड़कियों के डबल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कांगड़ा की भारती और रुबी की जोड़ी ने ज्योतिष्का और कृतिका ठाकुर को, छवि ठाकुर और यक्षिता सामरा की जोड़ी ने परीक्षा और रितिका की जोड़ी को, कांगड़ा की अमृता ठाकुर और सिमरन पंडिता की जोड़ी ने सरगम ठाकुर और तास्वी गुप्ता की जोड़ी को, गरिमा वर्मा और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने ऊना की आकृति और शिवांजलि की जोड़ी को और आर्य मेहता व प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने मिक्स डबल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव नेगी और प्रिया की जोड़ी को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी मोहित दत्ता ने कहा कि इससे पहले आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हमीरपुर के शिवांश ने कांगड़ा के हरजीव को, चंबा के यश वशिष्ठ ने ऊना के अनमोल कालिया को, ऊना के आदित्य शर्मा ने सिरमौर के हर्षित नौटियाल को, सोलन के अकशिव दत्ता ने मंडी के राहुल ठाकुर को, शिमला के पार्थिव ने हमीरपुर के जतिन गुप्ता को, कांगड़ा के कर्ण शर्मा ने सिरमौर के रक्षित को, हमीरपुर के देवांश राणा ने शिमला के समक्ष को और ऊना के कर्ण चौधरी ने बिलासपुर के प्रणव चंदेल को पराजित किया।

Advertisement
Advertisement
×