Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jos Buttler : निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जोस बटलर का बड़ा फैसला, इंग्लैंड की T20 और ODI टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान पद से दिया इस्तीफा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कराची, 28 फरवरी (भाषा)

जोस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच के बाद 8 टीमों के टूर्नामेंट से अपनी टीम के बाहर होने की जिम्मेदारी लेते हुए शुक्रवार को इंग्लैंड के सफेद गेंद प्रारूप के कप्तान का पद छोड़ने की घोषणा की। इंग्लैंड बुधवार को अफगानिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया।

Advertisement

टीम ग्रुप बी में शनिवार को अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे और टीम के लिए सही फैसला है। यह बिल्कुल स्पष्ट है। परिणाम की दृष्टि से यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी के लिए महत्वपूर्ण था। जाहिर है पिछले कुछ टूर्नामेंटों में खराब प्रदर्शन के बाद अब दो हार के साथ इस टूर्नामेंट से बाहर होने से मुझे लगता है कि यह शायद मेरे और मेरी कप्तानी के लिए रास्ते के अंत है, यह शर्मनाक है।

बटलर ने इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद जून 2022 में कप्तानी संभाली और इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 विश्व कप में जीत दिलाई। उनके कार्यकाल में टीम अपने 50 ओवर और टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करने में असफल रही। भारत में 2023 में 50 ओवर का विश्व कप में इंग्लैंड अफगानिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहा। पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए, टीम के लिए सही निर्णय है। कोई आएगा और बैज (ब्रैंडन मैकुलम) के साथ काम करेगा। वह टीम को बेहतर तरीके से वहां ले जाएगा जहां इसकी जरूरत है। बटलर ने 44 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है, जिसमें 18 जीत और 25 हार का सामना किया है। उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है, जिसमें 51 मैचों में 26 जीत के साथ 22 हार शामिल है। इसमें तीन मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला। ब्रेंडन के हाल ही में सीमित ओवरों की टीम से जुड़ने से मैं वास्तव में उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित था। मैं टीम को आगे ले जाने के लिए बहुत तेजी से बदलाव की उम्मीद कर रहा था। यह उस तरह से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में यह मेरे लिए और टीम के लिए भी बदलाव का सही समय है।

बटलर ने हालांकि कहा कि उनकी खेल से संन्यास की कोई योजना नहीं है क्योंकि वह अपने क्रिकेट का ‘वास्तव में लुत्फ उठाना' चाहते हैं। शायद समय के साथ यह (संन्यास) हो जायेगा। फिलहाल मुझे दुख और निराशा है, लेकिन मुझे यकीन है कि समय के साथ वह बीत जाएगा। मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहता हूं। यह भी सोच सकता हूं कि अपने देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है और इसके साथ आने वाली सभी विशेष चीजें भी।

Advertisement
×