ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अंबाला में होने वाले खेल महाकुंभ के लिए झज्जर की स्विमिंग टीम का चयन

बहादुरगढ़, 4 जुलाई (निस) अंबाला में होने जा रहे खेल महाकुंभ के लिए झज्जर की स्विमिंग टीम का चयन शुक्रवार को हुआ। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में यह चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। झज्जर जिले के...
Advertisement

बहादुरगढ़, 4 जुलाई (निस)

अंबाला में होने जा रहे खेल महाकुंभ के लिए झज्जर की स्विमिंग टीम का चयन शुक्रवार को हुआ। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में यह चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। झज्जर जिले के 50 से ज्यादा खिलाड़ी अंबाला में 15 जुलाई से आयोजित होने जा रहे खेल महाकुंभ में हिस्सा लेंगे।

Advertisement

हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने कहा कि गांव देहात से आने वाले खिलाड़ियों को मंच प्रदान करवाने के लिए सरकार द्वारा खेल महाकुंभ का आयोजन करवाया जा रहा है। अब स्विमिंग के खेल में ग्रामीण खिलाड़ी भी खूब आगे बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए हरियाणा में अभी से खिलाड़ियों को तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से आने वाले समय में खिलाड़ियों को खूब फायदा होगा। अनिल खत्री हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव होने के साथ-साथ हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं।

अनिल खत्री का कहना है कि हरियाणा ओलंपिक संघ भी खिलाड़ियों की प्रतिभा को निकालने के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। खिलाड़ियों को तमाम तरह की सुविधा देने के साथ-साथ कैश अवार्ड भी दिए जा रहे हैं। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, तैराकी कोच साई जाधव, पदमपाल, कृष्णमुरारी, विशाल और बंटी ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement