मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मास्टर एथलेटिक्स में छाये झज्जर के चांद सिंह

झज्जर (हप्र) त्रिचूर केरल के स्टेडियम में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित छठी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झज्जर के 80 वर्षीय एथलीट मास्टर चांद सिंह अहलावत ने 3 पदक हासिल किये। प्रतियोगिता में 21 राज्यों के 1520...
चांद सिंह को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करते अितथि। -हप्र
Advertisement

झज्जर (हप्र)

त्रिचूर केरल के स्टेडियम में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित छठी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झज्जर के 80 वर्षीय एथलीट मास्टर चांद सिंह अहलावत ने 3 पदक हासिल किये। प्रतियोगिता में 21 राज्यों के 1520 पुरुष एवं महिला एथलीट ने भाग लिया और हरियाणा स्टेट से 130 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने 28 गोल्ड, 23 सिल्वर और 29 कास्यं पदक जीतकर चौथा स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान पर केरला, द्वितीय पर तेलंगाना, तीसरे स्थान पर मणिपुर रहा। 80 आयु वर्ग के बुजुर्ग झज्जर गांव डीघल निवासी मास्टर चांद सिंह अहलावत ने शॉटपुट, डिस्कस थ्रो में 2 गोल्ड मेडल जीतकर और जेवलीन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का परचम लहराया और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारतीय टीम में चुने गए। प्रतियोगिता में किलोई के धावक सतबीर हुड्डा, खेल विभाग से सेवानिवृत महेन्द्र सिंह हुड्डा, भिवानी से राजेन्द्र सिंह ने भी हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments