फ्री स्टाइल मेडले रिले में झज्जर की टीम ने गोल्ड जीता
बहादुरगढ, 12 जुलाई (निस)
बहादुरगढ़ में शनिवार को चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में चल रही राज्य सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन सीनियर्स और सब जूनियर के मुकाबले हुए। विजेता तैराकों को भिवानी महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह और हरियाणा ओलंपिक संघ के प्रधान मीनू बेनीवाल ने मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रुप 6 में हेतिका खत्री को बेस्ट स्विमर की ट्रॉफी भी दी गई।
शनिवार को हुए मुकाबलों में मैन्स 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में झज्जर के अतुल धनखड़ ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। जयवर्धन राव ने कांस्य पदक हासिल किया है। अतुल धनखड़ ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में भी सिल्वर मेडल जीता था। वहीं 400 मीटर मेडले रिले में झज्जर की टीम ने गोल्ड मैडल हासिल किया। झज्जर की टीम में भोलेन्द्र ने बैक्स्ट्रोक, अतुल धनखड़ ने ब्रेस्टस्ट्रोक, चरनजीत ने बटरफ्लाई और दक्ष फोगाट ने फ्री स्टाइल करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया। झज्जर की टीम बी ने मेडले रिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। झज्जर की टीम बी में रोहित लाठर, जयवर्धन राव,दिव्यांशु गुलिया और सक्षम ने भाग लिया था। इनके अलावा मेन्स कैटेगरी की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में झज्जर के सक्षम ने गोल्ड और झज्जर के मयंक जून ने सिल्वर मैडल हासिल किया। 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में जींद के रविन्द्र ने गोल्ड और झज्जर के दक्ष फोगाट ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। 100 मीटर बटरफ्लाई में गुरुग्राम के निशांत ने गोल्ड और सोनीपत के आयान वीर खत्री ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। वोमेन्स कैटेगरी के 100 मीटर बटरफ्लाई में फरीदाबाद की हर्षिका ने गोल्ड और सोनीपत की प्रांजल ने सिल्वर मैडल हासिल किया। 800 मीटर फ्रीस्टाइल में झज्जर की समृद्धि विरमानी ने गोल्ड और फरीदाबाद की हर्षिका ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में सोनीपत की भारती ने गोल्ड और गुरुग्राम की वीरा ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। सब जूनियर ग्रुप 3 के 100 मीटर फ्रीस्टाइल बॉयज़ में गुरुग्राम के पूर्व डबास ने गोल्ड और आर्यवीर ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में गुरुग्राम के हिमाक्ष ने गोल्ड और पलवल के रुद्राक्ष ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गुरुग्राम के आयाश ने गोल्ड और आर्यवीर ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी, सदस्य सुरेश जून, देशी ढाणी के निदेशक सुनील खत्री, बलवान पहलवान, सत्यनारायण शर्मा, सीनियर कोच साई जाधव, पदमपाल, विशाल, विकास, हर्ष कौशिक, प्रकाश कादयान, ए के पंडित, साहिल, रविन्द्र, राम ढुल, रामस्वरूप शर्मा, चेतन, अनिल शर्मा, विनोद व अन्य मौजूद रहे।
सांसद धर्मबीर और मीनू बेनीवाल का किया सम्मान
हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने समापन पर उपस्थित मुख्यथिति सांसद धर्मबीर और एचओए के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल का पगड़ी बांधकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। सांसद धर्मबीर ने कहा कि हरियाणा में तैराकी लगातार ऊपर उठ रही है। पहले जहां राज्य प्रतियोगिता में सैंकड़ो तैराक भाग लेते थे वहीं अब हजार से ऊपर तैराक भाग ले रहे हैं। एचओए के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार और ओलंपिक संघ खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।