मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jay Shah : ICC चेयरमैन जय शाह ने क्रिकेट को ‘अभूतपूर्व ऊंचाइयों' पर ले जाने का लिया संकल्प

ICC chairman Jay Shah vows to take cricket to unprecedented heights 
Advertisement

दुबई, 5 दिसंबर (भाषा)

Jay Shah : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनियुक्त चेयरमैन जय शाह ने आज खेल की वैश्विक संचालन संस्था के प्रमुख के तौर पर इसके मुख्यालय का पहली बार दौरा करने के बाद क्रिकेट को ‘अभूतपूर्व ऊंचाइयों' पर ले जाने का संकल्प लिया। अगस्त में निर्विरोध चुने गए 36 वर्षीय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा और 5वें भारतीय हैं।

Advertisement

उनका कार्यकाल एक दिसंबर से शुरू हुआ। शाह ने चेयरमैन के तौर पर पहली बार दुबई में आईसीसी मुख्यालय का दौरा किया और इसे प्रेरणादायक बताया। आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में शाह ने कहा, ‘‘मैंने जो देखा उससे मैं उत्साहित हूं लेकिन मैं मानता हूं कि यह तो बस शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत अब शुरू हो गई है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करेंगे। आईसीसी बोर्ड के निदेशकों और कर्मचारियों के साथ बैठक के बाद बोलते हुए शाह ने क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में सहयोग के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने आईसीसी बोर्ड में मेरे सहयोगियों से जुड़ने का एक बहुमूल्य अवसर प्रदान किया जहां हमने इस अविश्वसनीय खेल के भविष्य को आकार देने के लिए शुरुआती खाके और रणनीतियों पर चर्चा की। क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करने वाली समर्पित आईसीसी टीम से मिलकर मुझे भी उतनी ही खुशी हुई।

आईसीसी के डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा ने खेल के लिए शाह के महत्वाकांक्षी ‘विजन' की सराहना की। बोर्ड की ओर से मैं जय शाह का इस पद पर स्वागत करना चाहता हूं। शाह की महत्वाकांक्षा और अनुभव आईसीसी और खेल का भविष्य में मार्गदर्शन करने में सहायक होंगे। यह सभी के लिए बहुत ही फलदायक यात्रा रही है और हम सफलता हासिल करने के लिए उनके, सदस्यों और आईसीसी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।

Advertisement
Tags :
CricketDainik Tribune newsHindi NewsICCICC Chairman Jay ShahInternational Cricket Councillatest newsSports News