मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बुमराह का सामना करना बहुत मुश्किल : डकेट

लीड्स (एजेंसी) : इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का मानना है कि जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और लाइट चालू होने पर जब वह दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराते हैं, तो उनका सामना करना बेहद...
Advertisement

लीड्स (एजेंसी) : इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का मानना है कि जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और लाइट चालू होने पर जब वह दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराते हैं, तो उनका सामना करना बेहद मुश्किल होता है। डकेट ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘बिना किसी संकेत के तीन या चार अलग-अलग गेंदें फेंकने की उनकी क्षमता कमाल की है। जब तक कि गेंद उनके हाथ से न निकल जाए, तब तक पता नहीं चलता कि वह बाउंसर डाल रहे हैं, या धीमी गेंद, यॉर्कर, बाहर की ओर जाती स्विंगर या इनस्विंगर। आपको उनके साथ गेंद को इतनी बारीकी से देखना पड़ता है कि उन्हें समझना बहुत मुश्किल हो जाता है।’

Advertisement
Advertisement