Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ईशान, अय्यर बीसीसीआई के अनुबंध से बाहर

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (एजेंसी) ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बुधवार को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में खेलने के बीसीसीआई के निर्देशों का पालन नहीं किया था। भारतीय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (एजेंसी)

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बुधवार को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में खेलने के बीसीसीआई के निर्देशों का पालन नहीं किया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को बीसीसीआई अनुबंध के शीर्ष वर्ग (ए प्लस) में रखा गया है। 6 क्रिकेटरों को ए वर्ग में रखा गया है।

Advertisement

इनमें रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल को बी वर्ग में रखा गया है। बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों को सी वर्ग में रखा है। इनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार शामिल हैं। आमतौर पर ए प्लस वर्ग में शामिल खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 7 करोड़, ए वर्ग के खिलाड़ियों को 5 करोड़, बी वर्ग के खिलाड़ियों को तीन करोड़ और सी वर्ग के खिलाड़ियों को एक करोड रुपए की धनराशि दी जाती है। यह धनराशि उनकी मैच फीस से इतर होती है।

Advertisement
×