धर्मशाला में आईपीएल की धूम : आज पंजाब-लखनऊ का मुकाबला
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों का गवाह बनने को तैयार है। तीन मैचों के लिए स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने जानकारी दी कि स्टेडियम की क्षमता करीब 20,000 दर्शकों की है और अब तक अधिकांश टिकटें बिक चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन टिकट काउंटर भी चालू हैं ताकि आखिरी समय पर टिकट खरीदने वालों को सुविधा मिल सके। रविवार को पंजाब और लखनऊ के बीच मुकाबला है। परमार के अनुसार, इस बार तीनों मैचों में जबरदस्त भीड़ जुटने की उम्मीद है। भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से एचपीसीए एवं जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित किया गया है। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती भी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार कई वीआईपी मेहमानों के स्टेडियम में पहुंचने की संभावना है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं।