धर्मशाला में बीच में ही रद्द करना पड़ा आईपीएल मैच
धर्मशाला (एजेंसी) : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बृहस्पतिवार को यहां चल रहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया क्योंकि आसपास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी दी...
Advertisement
धर्मशाला (एजेंसी) : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बृहस्पतिवार को यहां चल रहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया क्योंकि आसपास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी दी गई थी जिससे शहर में ‘ब्लैकआउट' कर दिया गया। पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी जब लाइटें चली गईं लेकिन इसका कारण पहले ‘फ्लडलाइट' की खराबी बताया गया था, लेकिन बाद में टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया। प्रभसिमरन सिंह 28 गेंद पर 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि उनके सलामी जोड़ीदार प्रियांश आर्य ने 34 गेंद पर 70 रन बनाकर तेज गेंदबाज टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए थे, जिसके तुरंत बाद खेल रोकना पड़ा।
Advertisement
Advertisement
×