IPL Final PBKS vs RCB : जीत की राह पर पंजाब किंग्स, कोच होप्स बोले- टारगेट सिर्फ टॉप स्पॉट
अहमदाबाद, 2 जून (भाषा)
IPL Final PBKS vs RCB : पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल से पहले कहा कि उनकी टीम ने खुद को दूसरे या तीसरे स्थान पर रहने के लिए नहीं बल्कि पहले स्थान पर रहने के लिए तैयार किया है।
यस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स की टीम को पहले क्वालीफायर में आरसीबी से करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उसने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। होप्स ने कहा कि हम पिछले कुछ महीनों से इस तरह से खेल रहे थे कि हम तीसरे स्थान पर न आएं। हम पहले स्थान पर आने का मौका चाहते थे।
अब हमने खुद को वह मौका दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में विराट कोहली के समर्थकों से निपटने के लिए भी उनकी टीम को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वहां बहुत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे और इनमें कोहली के समर्थक भी होंगे। हमारी टीम को इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।