मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IPL 2026 : केकेआर और सीएसके के बीच मचेगी होड़, इन्हीं दोनों के पास बचा सबसे ज्यादा पैसा

केकेआर के पास 13 जगह खाली है, जिनमें छह विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं
Advertisement

IPL Mini Auction : कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने वाली आईपीएल की मिनी नीलामी में खिलाड़ियों को लेकर होड़ लगने की उम्मीद है क्योंकि दस टीमों में से सबसे ज्यादा पैसा इन्हीं दोनों के पास बचा है।

केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रूपये) और आंद्रे रसेल (12 करोड़) जैसे महंगे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को खरीदने के बावजूद कई खिलाड़ियों को रिलीज करके 40 करोड़ रूपये बचा लिए हैं। केकेआर को नए सिरे से टीम बनानी होगी जबकि चेन्नई अपने गेंदबाजी आक्रमण को बेहतर करने की जुगत में होगी। उसकी नजरें मथीषा पथिराना को वापिस लेने या बेन स्टोक्स को खरीदने पर भी लगी होगी बशर्ते वह एशेज के बाद उपलब्ध रहे।

Advertisement

केकेआर ने क्विंटोन डिकॉक, मोईन अली और एनरिक नॉर्किया को भी रिलीज कर दिया है। अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नारायण, वरूण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और अंगकृष रघुवंशी को बरकरार रखा है। केकेआर के पास 13 जगह खाली है जिनमें छह विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। इससे पहले हरफनमौला रविंद्र जडेजा सीएसके से राजस्थान रॉयल्स में और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रॉयल्स से सीएसके में आ गए हैं। खिलाड़ियों को बरकरार रखने की मियाद रविवार तक की ही है।

आईपीएल की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार जडेजा 18 करोड़ से कम 14 करोड़ में रॉयल्स के पास गए हैं। सैमसन मौजूदा फीस 18 करोड़ में ही सीएसके में आए हैं। इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन भी दो करोड़ 40 लाख रूपये में सीएसके से रॉयल्स में चले गए हैं। मोहम्मद शमी मौजूदा फीस दस करोड़ रूपये में ही अब सनराइजर्स हैदराबाद की बजाय लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलेंगे। सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जाइंट्स में आ गया है। नीतिश राणा अब रॉयल्स की बजाय दिल्ली कैपिटल्स में नजर आएंगे।

दिल्ली टीम ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिनमें फाफ डु प्लेसी और जैक फ्रेसर मैकगुर्क शामिल हैं। दिल्ली टीम ने अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और ट्रिस्टन स्टब्स को बरकरार रखा है। गुजरात टाइटंस ने 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया जबकि सीएसके ने डेवोन कोंवे, रचिन रविंद्र, आर अश्विन और पथिराना जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

सनराइजर्स ने आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिनमें मोहम्मद शमी, एडम जम्पा और राहुल चाहर शामिल हैं। पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल समेत 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया। वहीं मुंबई इंडियंस ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। लखनऊ ने तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है। रिलीज किए गए सभी खिलाड़ी मिनी नीलामी में जाएंगे।

मिनी नीलामी से पहले टीमों के पास पर्स :

चेन्नई सुपर किंग्स (43.40 करोड़ रूपये)

मुंबई इंडियंस (2 . 75 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (16.40 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स (64.30 करोड़)

सनराजइर्स हैदराबाद (25 . 50 करोड़)

गुजरात टाइटंस (12 . 90 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स (16 . 05 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स (21 . 80 करोड़)

लखनऊ सुपर जाइंट्स (22 . 95 करोड़)

पंजाब किंग्स (11 . 50 करोड़)

Advertisement
Tags :
Chennai Super KingsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIPL 2026IPL Mini AuctionKolkata Knight Riderslatest newsSanju SamsonSports NewsVenkatesh Iyerदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments