Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 : दिल्ली को 10 विकेट से रौंदकर टाइटंस शान से प्ले ऑफ में, बेंगलुरु और पंजाब ने भी किया क्वालीफाई 

लगातार 3 जीत के साथ टाइटंस के 12 मैच में 18 अंक हो गए हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नई दिल्ली, 18 मई (भाषा)
IPL 2025 : सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के शतक और कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने लोकेश राहुल के शतक पर पानी फेरते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदकर अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई और इंडियन प्रीमियर लीग प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
लगातार 3 जीत के साथ टाइटंस के 12 मैच में 18 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी समान 12 मैच में 17-17 अंक के साथ प्ले ऑफ में पहुंची। दिल्ली की टीम 12 मैच में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल होती जा रही है। दिल्ली ने पिछले 6 मैच में सिर्फ एक जीत दर्ज की है। अब अंतिम प्ले ऑफ स्थान के लिए दिल्ली और चौथे स्थान पर चल रहे मुंबई (14 अंक) के बीच मुकाबला है।
राहुल ने 65 गेंद में चार छक्कों और 14 चौकों से नाबाद 112 रन की पारी खेलने के अलावा अभिषेक पोरेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। इससे दिल्ली ने तीन विकेट पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब के टाइटंस ने सुदर्शन (नाबाद 108 रन, 61 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 93 रन, 53 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) के बीच पहले विकेट की 205 रन की अटूट साझेदारी से 19 ओवर में बिना विकेट खोए 205 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
सुदर्शन और गिल ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन बनाकर टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाई। गिल ने धीमी शुरुआत की, लेकिन सुदर्शन शानदार लय में नजर आए। सुदर्शन ने अक्षर के पहले ओवर में चौके से खाता खोला जबकि गिल ने बाएं हाथ के इस स्पिनर पर छक्का जड़ा। सुदर्शन ने दूसरे ओवर में टी नटराजन पर छक्के और तीन चौके से 20 रन बटोरे और फिर अगले ओवर में अक्षर पर भी लगातार दो चौके मारे। सुदर्शन ने अक्षर पर चौके से 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
गिल ने भी अक्षर और कुलदीप यादव पर छक्के मारे। गिल ने विपराज निगम पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टाइटंस का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर दुष्मंता चमीरा की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। टाइटंस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 46 रन की दरकार थी। सुदर्शन ने मुस्ताफिजुर पर दो चौके जड़े जबकि गिल ने अगले ओवर में नटराजन पर चौका और छक्का मारा। सुदर्शन ने कुलदीप पर छक्के जड़ने के बाद विपराज की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर टाइटंस की जीत सुनिश्चित की।
Advertisement
×