ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : जिद्द जीत की... पैरों में प्लास्टर और बैसाखी लिए कैंप पहुंचे राहुल द्रविड़, राजस्थान टीम को दी कोचिंग (See Video)

चोटिल मुख्य कोच द्रविड़ बैसाखियों के सहारे राजस्थान रॉयल्स के शिविर में आए
Advertisement

जयपुर, 13 मार्च (भाषा)

IPL 2025 : एक स्थानीय लीग मैच में खेलते समय चोटिल हुए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल से पूर्व टीम के अभ्यास सत्र में बैसाखियों के सहारे पहुंचे।

Advertisement

टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडिल पर वीडियो साझा की है जिसमें द्रविड़ गोल्फ कार्ट पर रॉयल्स के शिविर में पहुंचे और चलने के लिये बैसाखियों का सहारा लिया। द्रविड़ ने चोट के बावजूद सत्र में हिस्सा लिया।

उन्होंने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया और युवा खिलाड़ियों रियान पराग तथा यशस्वी जायसवाल से बात करते दिखे। बैसाखियां हाथ में लेकर बैइे द्रविड़ ने पूरा सत्र करीब से देखा।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर लिखा, "मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी। वह चोट से उबर रहे हैं और जयपुर में टीम से जुड़ेंगे।''

द्रविड़ को पिछले सप्ताह कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट संघ ग्रुप वन डिविजन टू सेमीफाइनल में जयानगर क्रिकेटर्स के खिलाफ विजया क्रिकेट क्लब के लिए खेलते समय चोट लगी थी।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIPL 2025latest newsRahul DravidRahul Dravid InjurySports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजराजस्थान रॉयल्सराहुल द्रविड़हिंदी समाचार