Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 : घरेलू मैदान पर दूसरी हार... स्पिनरों को मदद नहीं मिलने से निराश रहाणे, कहा- कोई भी टिप्पणी ‘बवाल' को दे सकती है जन्म

रहाणे ने कहा कि उन्होंने बाउंड्री का बहुत अच्छा इस्तेमाल कि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कोलकाता, 8 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर ईडन गार्डंस की पिच की प्रकृति से निराश दिखे। टीम की घरेलू मैदान पर दूसरी हार के बाद स्पिनरों को पिच से मदद नहीं मिलने पर निराशा जताई। हालांकि जब ‘घरेलू हालात के फायदे' का विवादास्पद मुद्दा उठाया गया तो रहाणे ने अपने शब्दों का चयन सावधानी से किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी कोई भी टिप्पणी ‘बवाल' को जन्म दे सकती है। मेजबान टीम को पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद थी, लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बल्लेबाजों की अनुकूल पिच पर गत चैंपियन टीम को 4 रन से हराया। रहाणे ने मैच के बाद कहा कि सबसे पहले मैं यह स्पष्ट कर दूं कि स्पिनरों के लिए कोई मदद नहीं थी। सुपर जाइंट्स ने केकेआर को सात विकेट पर 234 रन पर रोकने से पहले 3 विकेट पर 238 रन बनाए। रहाणे का पहले गेंदबाजी करने का निर्णय उल्टा पड़ गया क्योंकि प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बटोरे।

रहाणे ने कहा कि उन्होंने बाउंड्री का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया, हमारे गेंदबाजों ने भी कोशिश की लेकिन (निकोलस) पूरन और मिचेल मार्श ने बीच-बीच में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने मौके भुनाए जो उनके लिए बहुत अच्छे साबित हुए। यह एक शानदार विकेट था, हम सभी ने देखा, इस विकेट पर लगभग 500 रन बने, गेंदबाजों के लिए मुश्किल था, लेकिन उन्होंने (सुपर जाइंट्स ने) परिस्थितियों का फायदा उठाया और बाउंड्री का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया।

दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई की सुपर जाइंट्स की स्पिन जोड़ी ने अपने 8 ओवर में कुल मिलाकर 80 रन दिए। दो महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रही। केकेआर के सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी को हालांकि कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने नौ रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन दिए। घरेलू हालात के फायदे के बारे में पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘‘देखिए, विकेट के बारे में बहुत चर्चा हो चुकी है। तो अगर मैं अभी कुछ बोलूंगा ना, तो बवाल हो जाएगा।

रहाणे ने क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि जो हमारे क्यूरेटर हैं, उनको बहुत प्रचार मिला है। मुझे लगता है कि वे इस प्रचार से खुश हैं। घरेलू फायदे के बारे में आपको जो लिखना है, आप लिख सकते हैं, जो लगा। अगर मुझे कोई चिंता है तो मैं शायद इसे यहां बोलने के बजाय आईपीएल को बताऊंगा।

Advertisement
×