ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : छुट्टी के बाद आईपीएल में वापिसी करेंगे संजू सैमसन, एनसीए से मिली हरी झंडी

सैमसन को एनसीए से मिली हरी झंडी, रॉयल्स की कप्तानी के लिए तैयार
Advertisement

बेंगलुरु, 2 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : संजू सैमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है। वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में खेली गई टी20 श्रृंखला के दौरान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सैमसन के दाहिने हाथ की बीच की उंगली पर चोट लग गई थी, जिसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। वह राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में पहले तीन मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले थे। रियान पराग ने उनकी जगह कप्तानी का दायित्व संभाला था।

राजस्थान रॉयल्स ने विज्ञप्ति में कहा कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है। वह टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में कप्तान के रूप में वापसी करेंगे।'' राजस्थान रॉयल्स को पहले तीन मैच में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

 

 

 

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsfinger surgeryHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamjofra archerlatest newsNational Cricket AcademyncaRajasthan RoyalsSanju SamsonSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार