Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 RCB vs RR : चिन्नास्वामी में चमके कोहली, RCB की होम ग्राउंड में पहली जीत: राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से दी मात 

IPL 2025 RCB vs RR : चिन्नास्वामी में चमके कोहली, RCB की होम ग्राउंड में पहली जीत: राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से दी मात 
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बेंगलुरु,24 अप्रैल (भाषा)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जोश हेजलवुड (33 रन देकर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए आईपीएल में राजस्थान को 11 रन से शिकस्त देकर इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा। आरसीबी 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के भी 12-12 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार 5वीं हार थी।

Advertisement

इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों व दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से आरसीबी ने पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी। उसके लिए यशस्वी जायसवाल (49 रन), रियान पराग (22 रन), नीतिश राणा (28 रन) और वैभव सूर्यवंशी (16 रन) और ध्रुव जुरेल ने आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की।

हेजलवुड ने 17वें और 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी को मैच में वापसी कराई। शुभम दुबे व जुरेल ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार पर 22 रन जुटाए, जिससे राजस्थान को जीत के लिए 2 ओवर में केवल 18 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में हेजलवुड ने महज एक रन देकर दो विकेट झटके। जुरेल (47 रन) का विकेट भी शामिल था। इससे आरसीबी की जीत सुनिश्चित हुई।

जुरेल रिव्यू के बाद आउट हुए और फिर हेजलवुड ने अगली गेंद पर जोफ्रा आर्चर का विकेट झटका। अंतिम ओवर में यश दयाल ने शुभम दुबे (12 रन) और वानिंदु हसारंगा (01) को आउट किया। राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में भले ही दो विकेट गंवा दिए लेकिन उसने छह ओवर में 72 रन बना लिए थे जबकि आरसीबी का पावरप्ले में स्कोर बिना विकेट गंवाए 59 रन था।  9 ओवर में जहां आरसीबी का स्कोर 72 रन था तो वहीं राजस्थान की टीम दो विकेट पर 110 रन बना लिए थे। जीत की ओर बढ़ रही थी।

हेजलवुड ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे पहले कोहली ने फिल सॉल्ट (26 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 40 गेंद में 61 रन की भागीदारी भी निभाई। टिम डेविड ने अंत में 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 200 रन तक पहुंचाया। कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े जबकि पडीक्कल ने 27 गेंद खेलते हुए चार चौके और तीन छक्के जमाए। इस सत्र में घरेलू सरजमीं पर चौथा टॉस गंवाने के बाद आरसीबी ने अच्छी शुरूआत की।

चोटिल संजू सैमसन की अनुपस्थिति में राजस्थान की अगुआई कर रहे रियान पराग ने दूसरे ओवर में फजलहक फारूकी की गेंद पर सॉल्ट (23 गेंद) का कैच छोड़ दिया। विकेट लेने के प्रयास में मध्यम गति के गेंदबाज तुषार देशपांडे को गेंदबाजी के लिए लगाया गया, जिनका स्वागत सॉल्ट ने दो चौकों से किया। कोहली ने भी देशपांडे की गेंद पर चौका लगाया, जिससे आरसीबी ने 5वें ओवर में 50 रन का स्कोर पार किया। कोहली ने संदीप पर चौका लगाकर पावरप्ले में आरसीबी को 59 रन तक पहुंचाया।

लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने राजस्थान की टीम को पहला विकेट सॉल्ट के रूप में दिलाया जो ऑन साइड पर गेंद पर बल्ले का किनारा छुआकर डीप मिडविकेट पर कैच आउट हो गए। कोहली ने 12वें ओवर में संदीप शर्मा पर लगातार दो चौके जड़कर आईपीएल में अपना 60वां अर्धशतक जड़ा जो 32 गेंद में आठ चौके की मदद से बना। यह इस सत्र का उनका 5वां और घरेलू मैदान पर पहला अर्धशतक है। कोहली और पडीक्कल ने मिलकर 15वें ओवर में देशपांडे पर तीन छक्के से टीम के खाते में 22 रन का इजाफा किया, जिससे टीम का स्कोर एक विकेट पर 156 रन हो गया।

दूसरे छोर पर पडीक्कल ने देशपांडे द्वारा मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के जड़कर 50 रन बनाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने धीमी लेग कटर पर कोहली का विकेट झटका। पडीक्कल भी संदीप शर्मा की गेंद पर मिडऑफ पर नीतिश राणा को कैच देकर आउट हुए। यह आसान कैच था, लकिन राणा गेंद को देख नहीं पाए।

Advertisement
×