मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IPL 2025 RCB vs PBKS : जीत के बाद बोले विराट कोहली- एक छोर पर विकेट नहीं गंवाने का मिल रहा फायदा

एक छोर पर विकेट नहीं गंवाने का फायदा मिल रहा है : कोहली
Advertisement

मुल्लांपुर, 20 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 RCB vs PBKS : अपनी सोची-समझी पारी से एक बार फिर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि एक छोर को संभालकर रखने और अन्य खिलाड़ियों के अपने सामान्य आक्रामक अंदाज में खेलने की रणनीति रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए अच्छी तरह से काम कर रही है।

Advertisement

आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की 54 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी से 7 विकेट से जीत दर्ज की जो टीम की विरोधी के मैदान पर पांच मैच में 5वीं जीत है। आरसीबी ने यह जीत इसी टीम के खिलाफ 48 घंटे से भी कम समय पहले मिली हार के बाद दर्ज की है। कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी करके टीम की जीत की नींव रखी। आरसीबी की टीम अब 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि देव (पडिक्कल) ने आज अंतर पैदा किया, यह पुरस्कार (मैन ऑफ द मैच) उसे मिलना चाहिए, मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह मुझे क्यों दिया। मैं तेजी से रन बना सकता हूं। मैं अन्य खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं। इस समय एक छोर संभाले रखना हमारे लिए कारगर साबित हो रहा है।'' हमने खुद को अच्छी तरह से तैयार किया है। देव मेरे इर्द-गिर्द खेल सकते हैं, शायद रजत (पाटीदार) मेरे इर्द-गिर्द खेल सकते हैं। हमेशा एक ही तरह से आगे बढ़ने का लोभ रहता है।

हम जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक साझेदारी ही काफी होती है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं तेजी से रन बना सकता हूं। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच था। जब आप आठ (अंक) से 10 पर पहुंचते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है। हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है। हमारी मानसिकता हर मैच में दो अंक हासिल करने की होनी चाहिए।

कप्तान पाटीदार रविवार को सिर्फ 12 रन बनाकर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए लेकिन उन्होंने कहा कि पडिक्कल और कोहली दोनों ने टीम की रणनीति को बखूबी अंजाम दिया।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDevdutt PadikkalHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKrunal Pandyalatest newsPunjab KingsRoyal Challengers BangaloreSports NewsSuyash SharmaVIRAT KOHLIआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार