ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 RCB vs PBKS : पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी प्रयास से निराश कोच रिकी पोंटिंग, कोहली से सीख लेने को कहा 

पिच 157 रन से कहीं बेहतर थी और फिर विराट ने ऐसी बल्लेबाजी की : पोंटिंग 
Advertisement

मुल्लांपुर, 20 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 RCB vs PBKS : पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रयास से निराश थे। उन्हें लगता है कि पिच रविवार को आईपीएल मैच में 7 विकेट से मिली हार के दौरान बनाए गए 157 रन से कहीं बेहतर थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 73 जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन का योगदान दिया, जिससे आरसीबी ने 7 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

Advertisement

पोटिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि विकेट 157 रन से कहीं बेहतर थी। हमारे कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर नहीं बनाए और टी20 क्रिकेट में यही महत्वपूर्ण है, विशेषकर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से। और यही अंतर है। पोंटिंग ने अपनी टीम को कोहली से सीख लेने को कहा कि उन्होंने अच्छी शुरुआत का कैसे फायदा उठाया।
विराट आज रात शुरू से आखिर तक टिके रहे। अपनी टीम को जीत दिलाई और हम अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में सक्षम नहीं थे। मुझे लगता है कि पावर प्ले के अंत में हम एक विकेट पर 62 रन बना चुके थे जो कि खेल का लगभग वही स्कोर था, जिसकी आप उम्मीद करते हैं। आपकी नजरें सीधे 180 रन से अधिक के स्कोर पर थी, यहां तक ​​कि अगर आपका मध्य क्रम अच्छी बल्लेबाजी करता है, तो 200 तक भी पहुंच सकता है लेकिन हमने आज रात फिर से ढेरों विकेट गंवाए जो कि टूर्नामेंट में पहली बार नहीं हुआ है।
पोंटिंग ने आरसीबी के स्पिनरों सुयश शर्मा और कृणाल पंड्या की प्रशंसा की और यह भी महसूस किया कि भुवनेश्वर कुमार तथा जोश हेजलवुड ने 17 से 20 ओवर के बीच शानदार गेंदबाजी की। ‘मुझे लगा कि उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और अंत में उनकी डेथ ओवरों की गेंदबाजी असाधारण थी। भुवी और हेजलवुड ने अंत में जो चार ओवर फेंके, हमें लगा कि हम 180 के करीब पहुंच जाएंगे लेकिन उनकी डेथ ओवरों की गेंदबाजी बहुत अच्छी थी और हम 157 रन तक संघर्ष करते रहे।
Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDevdutt PadikkalHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKrunal Pandyalatest newsPunjab KingsRicky PontingRoyal Challengers BangaloreSports NewsSuyash SharmaVIRAT KOHLIआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार