ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत की जरूरत, कल होगा हेड टू हेड मैच

IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत की जरूरत, कल होगा हेड टू हेड मैच
Advertisement

जयपुर, 18 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : प्रदर्शन में निरंतरता के लिए जूझ रही राजस्थान रॉयल्स शनिवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से उतरेगी। 7 मैचों में महज दो जीत के बाद रॉयल्स तालिका में आठवें स्थान पर है। पिछले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हराया था।

Advertisement

रॉयल्स की बल्लेबाजी अभी तक नाकाम रही 

रॉयल्स को इस हार को भुलाकर अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम पर जीत के साथ अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करनी होगी। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में निरंतरता के अभाव से जूझ रही रॉयल्स टीम लय नहीं पकड़ पाई है। कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में बाजू में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं। रॉयल्स की बल्लेबाजी अभी तक नाकाम रही है और मध्यक्रम दबाव में चल नहीं पाया है।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेंगलुरू और कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। देखना होगा कि क्या वे इस लय को कायम रख पाते हैं। पहले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ 66 रन बनाने के बाद से सैमसन का बल्ला भी खामोश है। उनके और जायसवाल के फॉर्म पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। रॉयल्स के बल्लेबाजों का सामना शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाजों से होगा। रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी खास योगदान नहीं दे पाए हैं।

नीतिश राणा ने पिछले मैच में 51 रन बनाए और टीम को उनसे इस लय को बरकरार रखने की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर फॉर्म में लौट रहे हैं, लेकिन संदीप शर्मा को छोड़कर बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। दूसरी ओर पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बावजूद लखनऊ बेहतर स्थिति में है। सात में से चार मैच जीतकर टीम पांचवें स्थान पर है। लखनऊ के बल्लेबाजों खासकर निकोलस पूरन (सात मैचों में 357 रन) और मिचेल मार्श (छह मैचों में 295 रन) ने धमाल मचा रखा है। बल्लेबाजों की सूची में पूरन पहले और मार्श तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडेन माक्ररम ने भी रन बनाए हैं।

हालांकि उनके हमवतन डेविड मिलर अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। चेन्नई के खिलाफ कप्तान पंत ने भी 49 गेंद में 63 रन बनाकर हाथ खोले हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सके। शुरूआत में लखनऊ की कमजोर कड़ी उसके गेंदबाज थे। उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम से जुड़ गए हैं। टीम प्रबंधन सेंटर आफ एक्सीलैंस से उनके फिटनेस सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहा है।

टीमें : ( मैच कल शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।)

लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ। प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजल हक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेन मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।

Advertisement
Tags :
Arshin KulkarniAyush Badonicricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDavid MillerHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsLucknow Super GiantsNitish RanaRajasthan Royalsrishabh pantRiyan ParagSanju SamsonShardul ThakurShubham DubeySports NewsYashasvi Jaiswalआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार