IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के कोच द्रविड़ ने माना, अंतिम ओवरों की गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
जयपुर, 18 अप्रैल (भाषा)
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने माना कि मौजूदा आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए अंतिम ओवरों की गेंदबाजी चिंता का विषय रही है। उन्होंने अपने गेंदबाजों को आगामी मैचों में अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने का समर्थन किया।
राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पिछले दो मैचों के आखिरी 5 ओवरों में 70 से अधिक रन लुटाए। द्रविड़ ने कहा कि हमें अपनी अंतिम ओवरों की गेंदबाजी से थोड़ा नुकसान हुआ। हमने पिछले मैच में अंतिम 5 ओवरों में 77 रन दिए। इससे पहले के मैच में हमने 72 रन दिए थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक और क्षेत्र है। इसमें हमें सुधार और योजनाओं को क्रियान्वयन में काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमारी योजनाएं काफी अच्छी रही हैं। यह सिर्फ उन कौशलों के क्रियान्वयन की बात है।
रॉयल्स शनिवार को सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार तीन मैचों की हार का सिलसिला रोकने के लिए बेताब होंगे। पारी के आखिरी चरण में उनके गेंदबाजों का बेहतर प्रदर्शन इस लक्ष्य को हासिल करने में काफी मददगार साबित हो सकता है।