भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल-2025 एक सप्ताह के लिये स्थगित, बोर्ड ने कहा- राष्ट्रहित सर्वोपरि
जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बृहस्पतिवार का मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से मौजूदा आईपीएल के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी मैच तुरंत प्रभाव से एक सप्ताह के लिये स्थगित करने का फैसला किया है।
नये कार्यक्रम और टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में सूचना समय आने पर दी जायेगी। लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था। बोर्ड बाकी 16 मैच (12 लीग और चार नॉकआउट) सही समय पर कराने की कोशिश करेगा। बोर्ड ने कहा कि क्रिकेट देश का जुनून है लेकिन यह देश की अखंडता और सुरक्षा से बढ़कर नहीं है ।
आईसीएआई ने ‘इंटरमीडिएट', ‘फाइनल' परीक्षाएं स्थगित कीं
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने 9 से 14 मई तक होने वाली अपनी ‘फाइनल', ‘इंटरमीडिएट' और ‘पोस्ट क्वालिफिकेशन' परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। आईसीएआई ने सार्वजनिक घोषणा में कहा कि देश में तनावपूर्ण हालात और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की गई हैं और संशोधित तिथियों की घोषणा नियत समय पर की जाएगी।
एक अधिकारी ने कहा कि 55,666 छात्रों को अंतिम जबकि 1,02,378 छात्रों को इंटरमीडिएट परीक्षा देनी थी। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है देश में सुरक्षा स्थिति के कारण शेष परीक्षाएं नौ से 14 मई तक स्थगित कर दी गई हैं।