IPL 2025 : प्रियांश की बढ़िया परफॉर्मेंस की वजह है पोंटिंग-अय्यर, बताया कैसे बढ़ाया आत्मविश्वास
नई दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा)
IPL 2025 : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तूफानी गेंद ने आईपीएल में प्रियांश आर्य के ऑफ स्टंप उखाड़ दिए थे। हालांकि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की सलाह की बदौलत 24 वर्षीय खिलाड़ी का आत्मविश्वास डगमगाया नहीं।
अगर अय्यर और पोंटिंग के साथ प्रियांश ने खुलकर बातचीत नहीं की होती तो इस तरह आउट होने के तरीके ने दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज का आत्मविश्वास कम कर दिया होता। आत्मविश्वास बढ़ाने का नतीजा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंद में शतक के रूप में सामने आया। इस पारी ने दिल्ली के इस खिलाड़ी को तुरंत स्टार बना दिया। प्रियांश ने कहा कि रिकी सर ने मुझे यह कहकर आत्मविश्वास बढ़ाया कि कोई भी पहली गेंद पर आउट हो सकता है। आपको वही गेंद मिले तो उसे पार्क के बाहर मारो।
प्रियांश ने अगले मैच में पहली गेंद को पार्क के बाहर मारा था। हालांकि सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद की गेंद की लाइन एवं लेंथ अलग थी। प्रियांश ने कहा कि रिकी सर हमेशा मुझे अपने पुलशॉट को बेहतर बनाने के लिए कहते रहते हैं। तकनीकी पहलू पर उनके साथ काम नहीं किया है, हम केवल मानसिकता के बारे में बात करते हैं।
सीएसके मैच से पहले नेट्स में श्रेयस भाई ने मुझे कहा था कि गेंद देखने के बाद पहले जो विचार आए, उसके अनुसार खेलो। सत्र से पहले भी उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं सभी 14 मैच खेलूंगा। श्रेयस और रिकी सर दोनों ने पहली गेंद पर आउट होने के बाद कभी भी कुछ भी नकारात्मक नहीं कहा। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।