ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : पाटीदार बोले- कोहली ने RCB को दिए 18 साल, हमें उनके लिए करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आरसीबी ने इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में तीन फाइनल खेले हैं
Advertisement

अहमदाबाद, 2 जून (भाषा)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि विराट कोहली ने अपने सीनियर क्रिकेट करियर के 18 साल टीम को दिए हैं। वह बखूबी जानते हैं कि देश के महान क्रिकेटरों में शुमार इस स्टार बल्लेबाज के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतना कितना मायने रखता है। आरसीबी ने इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में तीन फाइनल खेले हैं, जिसमें प्रत्येक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम खिताब का सूखा खत्म नहीं कर पाई।

Advertisement

सोमवार को पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ आईपीएल की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या ‘कोहली फैक्टर' हावी रहेगा तो पाटीदार ने कहा कि बिलकुल। मुझे लगता है कि उन्होंने आरसीबी और अंतरराष्ट्रीय टीम को भी बहुत साल दिए हैं। हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। यह पूछने पर कि क्या सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर ध्यान देना हताशाजनक है जबकि आरसीबी टूर्नामेंट की सबसे प्रभावशाली टीमों से एक है तो पाटीदार ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए निराशाजनक है। हम इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि हम फाइनल में हैं।

‘कोहली फैक्टर' निश्चित रूप से आरसीबी के लिए मजबूत पक्ष है, जिसने हमेशा दर्शकों का समर्थन दिलाया है, भले ही टीम घरेलू मैदान से बाहर खेल रही हो और पाटीदार ने भी कहा कि इसकी बदौलत उन्हें महसूस होता है कि वे अपने घरेलू मैदान में ही खेल रहे हैं। हम जहां भी जाते हैं, पिछले कुछ वर्षों से दर्शकों के समर्थन और प्यार को देखकर हमें लगता है कि यह हमारे लिए घरेलू मैदान है। आरसीबी हालांकि ‘बिग हिटर' टिम डेविड की उपलब्धता को लेकर चिंतित है जो ‘हैमस्ट्रिंग' चोट के कारण पिछले दो मैच में नहीं खेले थे। अभी तक हमें टिम डेविड के बारे में नहीं पता है। डॉक्टर मौजूद हैं और हमें आज शाम ही पता चलेगा।

पाटीदार के लिए खुद यह बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उन्हें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आरसीबी का कप्तान नियुक्त किया गया था जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पिछले साल आईपीएल खिताब दिला चुके हैं। आईपीएल इतिहास में अय्यर एकमात्र कप्तान हैं जो तीन विभिन्न फ्रेंचाइजी (दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और अब पंजाब किंग्स) को आईपीएल फाइनल में पहुंचा चुके हैं। उनके लिए टीम के खिलाड़ियों के लिए अच्छा माहौल तैयार करना जरूरी होगा। अब तक मैंने इसका आनंद दिया है। मुझे लगता है कि यह खेल के कुछ महान कप्तानों, खेल के कुछ महान खिलाड़ियों और खेल के महान विदेशी खिलाड़ियों से सीखने का अच्छा मौका है।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsPunjab KingsRajat PatidarRoyal Challengers BangaloreShreyas IyerSports NewsVIRAT KOHLIआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार