मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 MI vs SRH : खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स का होगा जीत की राह पर लौटी मुंबई इंडियंस से आमना-सामना

IPL 2025 MI vs SRH : खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स का होगा जीत की राह पर लौटी मुंबई इंडियंस से आमना-सामना
Advertisement

हैदराबाद, 22 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 MI vs SRH : खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर बुधवार को आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा। वहीं खोई लय हासिल करने की राह पर अग्रसर मुंबई जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी। सात मैचों में दो जीत के बाद सनराइजर्स की स्थिति अच्छी नहीं है।

Advertisement

उसके स्टार बल्लेबाजों ने उसे निराश किया जबकि गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर सके हैं। सनराइजर्स को धीमी और टर्निंग पिचों पर दिक्कतें आई है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम दो घरेलू मैच भी हार चुकी है। वानखेड़े स्टेडियम की पेचीदा पिच पर मुंबई ने उसे चार विकेट से हराया। इसी मैच में चुनौतीपूर्ण हालात के सामने उसकी कमजोरियों की कलई खुल गई।

सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने सपाट विकेटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अनुकूल पिच पर खेलने से उनके सामने खोई लय हासिल करने का सुनहरा मौका है। सनराइजर्स की बल्लेबाजी का दारोमदार उसकी सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पर होगा। पावरप्ले में उनका कामयाब रहना टीम के लिए बहुत जरूरी है।

अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में 55 गेंद में 141 रन बनाए थे जो इस आईपीएल में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। हेड के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव चिंता का सबब है। सनराइजर्स को इस आस्ट्रेलियाई स्टार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि इस मैच में हार से टीम की स्थिति खराब हो जाएगी। मुंबई के खिलाफ सनराइजर्स ने 24 में से 10 मैच जीते और 14 गंवाए हैं।

वहीं मुंबई इंडियंस के लिए अपने मैदान से बाहर खुद को आजमाने का और लय बनाये रखने का यह सुनहरा मौका है। उसे रविवार को फिर अपने मैदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स से खेलना है। मुंबई लगातार 3 जीत के साथ आईपीएल में निराशाजनक शुरूआत से उबर रही है । 5 बार की चैम्पियन टीम ने बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हराया।

मुंबई ने 180 के आसपास का लक्ष्य चार ओवर से अधिक बाकी रहते हासिल कर लिया। रोहित शर्मा नाबाद 76 रन बनाकर फॉर्म में लौटे जबकि सूर्यकुमार यादव ने 68 रन की नाबाद पारी खेली। तिलक वर्मा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। नमन धीर ने भी दर्शनीय पारियां खेली हैं। जसप्रीत बुमराह अपने चिर परिचित रंग में नहीं दिखे हैं। वह उतने विकेट नहीं ले पाए, लेकिन लाइन और लैंग्थ हासिल कर ली है जो सनराइजर्स के बल्लेबाजों के लिए चेतावनी हो सकती है।

टीमें : (मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।)

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

Advertisement
Tags :
Abhinav ManoharAniket VermaAtharva Tayadecricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHardik PandyaHarshal PatelHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL 2025 MI vs SRHIPL teamIshan Kishanlatest newsMI vs SRHMumbai IndiansPat CumminsRobin MinjRohit SharmaSachin BabySmran RavichandranSports NewsSunrisers HyderabadSuryakumar Yadavआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार