Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 MI vs KKR : मुंबई इंडियंस को दो मैच में झेलनी पड़ी हार, अब KKR के खिलाफ वापसी की उम्मीद में फैंस

मुंबई इंडियन्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वापसी की उम्मीद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 30 मार्च (भाषा)

IPL 2025 MI vs KKR : मुंबई इंडियन्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर खराब शुरुआत करने के बाद सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ जीत के साथ अंकों का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल सत्र की शुरुआत लगातार हार के साथ करना कोई नई बात नहीं है। टीम को अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो मैच में हार झेलनी पड़ी है।

Advertisement

टूर्नामेंट में हमेशा धीमी शुरुआत करने वाली यह टीम ट्रॉफी जीतने के लिए एकजुट होकर खेलने के लिए जानी जाती है लेकिन अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए मुंबई को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन और बल्लेबाजों से निरंतरता की आवश्यकता होगी, विशेषकर तब जब उनके पास निचले क्रम में विशेषज्ञ फिनिशर की कमी है। रोहित शर्मा बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जबकि आक्रामक बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन अपने पहले आईपीएल टूर्नामेंट में भारतीय पिचों पर अभी तक लय हासिल नहीं कर पाए हैं।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा की झलक तो दिखाई है लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दूसरी ओर रोहित दोनों मैच में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे जिसमें एक बार वह खाता भी नहीं खोल पाए। सूर्यकुमार यादव टाइटंस के खिलाफ 48 रन बनाकर फॉर्म में लौटते दिख रहे थे लेकिन यह पारी वैसी नहीं थी, जिसके लिए भारतीय टी20 कप्तान को पहचाना जाता है।

टीम में लगातार बदलाव के कारण मुंबई इंडियन्स सही संयोजन की तलाश में है लेकिन मौजूदा टीम में एक विशेषज्ञ फिनिशर की कमी है जो काम टीम के लिए पिछले कुछ समय में टिम डेविड ने किया था। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार बल्लेबाजी में मुंबई की सबसे बड़ी उम्मीद हैं और इन दो टी20 विशेषज्ञों की इस आईपीएल में शानदार शुरुआत मुंबई की टीम के लिए समारात्मक चीजों में से एक है। कप्तान हार्दिक पंड्या व्यक्तिगत मोर्चे पर लगातार सफलता के बाद वानखेड़े स्टेडियम में फिर से जोश से भरकर लौटेंगे जहां के दर्शक पिछले साल रोहित से उनके मुंबई की कमान संभालने पर पूरी तरह से उनके खिलाफ थे।

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति मुंबई इंडियन्स को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और रीस टॉपले के साथ अपने वांछित नए गेंद के आक्रमण को उतारने से रोकेगी क्योंकि दीपक चाहर को न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी साझा करनी होगी। नाइट राइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ सत्र का पहला मैच गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर अपनी बड़ी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी।

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में केकेआर के पास अपेक्षित ताकत है लेकिन क्विंटन डिकॉक के सलामी जोड़ीदार के रूप में सुनील नारायण की अनुपस्थिति में मोईन अली सलामी बल्लेबाज के रूप में अजीब लग रहे थे। टीम के बल्लेबाजी क्रम में रहाणे, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी शामिल हैं। रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की मौजूदगी में केकेआर के पास डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं जबकि टीम की गेंदबाजी भी उतनी ही आकर्षक है।

हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पेंसर जॉनसन के साथ मिलकर नई गेंद का मजबूत आक्रमण बनाते हैं लेकिन केकेआर की असली ताकत उनके स्पिन आक्रमण में है जिसमें नारायण और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं जो अच्छे विकेटों पर भी विपक्षी बल्लेबाजों को रोकने की क्षमता रखते हैं।

नारायण ने शनिवार को ट्रेनिंग की जो बीमारी से उबरने का संकेत है और उनकी संभावित वापसी केकेआर को उत्साहित करेगी क्योंकि उन्होंने आईपीएल में तीन बार की विजेता टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केकेआर की टीम पिछले साल मुंबई इंडियन्स पर अपनी 24 रन की जीत से भी काफी उत्साहित होगी जो वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल में उनकी पहली जीत थी।

टीम इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियन्स : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रेयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और वरुण सकारिया। समय: मैच ?शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

Advertisement
×