Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 अनुभव की कमी से हारे, लेकिन ये टीम भविष्य है : पोंटिंग

अहमदाबाद, 4 जून (एजेंसी)IPL 2025 के फाइनल में रोमांचक मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अहमदाबाद, 4 जून (एजेंसी)
IPL 2025 के फाइनल में रोमांचक मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने जहां हार की वजह अनुभवहीन मध्यक्रम को बताया, वहीं टीम के युवाओं पर अपना पूरा भरोसा भी जताया।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी। शशांक सिंह ने अंत तक संघर्ष करते हुए 30 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। पोंटिंग ने कहा, “पिच शानदार थी। शशांक ने खुद कहा कि यह सीजन की सबसे अच्छी बल्लेबाजी पिचों में से एक थी। हार का कारण पिच नहीं, बल्कि हमारे महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट गंवाना रहा।”

Advertisement

मध्यक्रम में अनुभव की कमी खली

पोंटिंग ने स्वीकार किया कि टीम के मध्यक्रम में अनुभव की कमी ने फाइनल में बड़ा फर्क डाला। “ऐसे बड़े मुकाबलों में जब दबाव चरम पर होता है, तो अनुभव बहुत काम आता है। हमारे युवा खिलाड़ियों ने पूरा दम लगाया, लेकिन ऐसे मैचों में थोड़ी और समझदारी और संयम की जरूरत होती है।”

भविष्य को लेकर आशावान

हालांकि, पोंटिंग ने हार के बावजूद टीम के भविष्य को लेकर आत्मविश्वास जताया। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि यही खिलाड़ी अगले कुछ सालों में पंजाब किंग्स के लिए कई मुकाबले जीतेंगे। हमने इस सीजन में बेखौफ, आक्रामक और आत्मविश्वासी क्रिकेट खेली। यह शुरुआत है, मंज़िल अभी बाकी है।”

सीजन से मिला आत्मविश्वास

कोच पोंटिंग ने सीजन की शुरुआत में की गई बात याद दिलाई – “श्रेयस अय्यर के साथ मुल्लांपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैंने कहा था कि हम एक अलग और साहसी टीम बनाएंगे। आज मुझे गर्व है कि हमारी टीम ने वैसा ही क्रिकेट खेला।”
उन्होंने खास तौर पर प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य और नेहल वढेरा जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

Advertisement
×