IPL 2025 : जीत के बाद बोले केएल राहुल- विकेट के पीछे 20 ओवर रहने से बल्लेबाजी में मिली मदद, किस्मत ने भी दिया साथ
राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम को जीत तक पहुंचाया
बेंगलुरू, 10 अप्रैल (भाषा)
IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 93 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से जीत दिलाने वाले केएल राहुल ने कहा कि विकेट पेचीदा था। हालांकि 20 ओवर विकेटकीपिंग करने से उन्हें बल्लेबाजी में मदद मिली।
जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने पांच विकेट 58 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम को जीत तक पहुंचाया। राहुल ने मैच के बाद कहा कि मुझे पता था कि कौन से शॉट्स खेलने हैं। मैं अच्छी शुरूआत करना चाहता था। इस तरह के विकेट पर मुझे पता था कि कहां खेलना है। अगर बड़ा छक्का लगाना है तो कहां लगाना है।
विकेटकीपिंग से मुझे पता चल रहा था कि बल्लेबाज कहां आउट हो रहे हैं और कहां छक्के लगा रहे हैं। किस्मत ने भी साथ दिया कि मेरा कैच छूटा। यह मेरा मैदान है , मेरा शहर है और मुझे इसके बारे में दूसरों से ज्यादा पता है।
मैं अलग-अलग तरह के विकेटों पर ढलने की कोशिश करता हूं। मैं अभ्यास में प्रयोग करता हूं। कई बार आउट हो जाता हूं, लेकिन इससे मुझे पता चलता है कि कहां एक रन मिलेगा और कहां छह।