Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 KKR vs PBKS : बारिश और आंधी के चलते रद्द हुआ मैच, केकेआर और पंजाब को मिले एक-एक अंक

पंजाब किंग्स और केकेआर का मैच बारिश के कारण रद्द
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच को शनिवार को यहां तेज आंधी और बारिश के कारण रद्द कर दिया। प्रभसिमरन सिंह (83) और प्रियांश आर्य (69) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 72 गेंद में 120 रन की साझेदारी के बूते पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 201 रन बनाये।

Advertisement

पंजाब की टीम14वें ओवर के बाद एक विकेट पर 158 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने आखिरी छह ओवर में सिर्फ 43 रन पर तीन विकेट लेकर उन्हें 201 रन पर रोक दिया। केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओवर में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिये थे तभी रात लगभग 9.35 बजे अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी। आंधी इतनी तेज थी कि मैदानकर्मियों को मैदान को कवर्स  से ढकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेज हवा के कारण कुछ कवर्स फट गये और कुछ उड़कर बाउंड्री और दर्शक दीर्धा की तरफ चले गये।

लगातार बारिश के कारण मैच शुरू होने की गुंजाइश नहीं बची और लगभग 90 मिनट के इंतजार के बाद, मौसम में कोई सुधार न होने पर, मैच को आधिकारिक तौर पर रात 10.58 बजे रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने से दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के अब नौ मैचों में सात अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स के नौ मैचों में 11 अंक के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है।

इससे पहले प्रभसिमरन ने 49 गेंद की पारी में छह छक्के और इतने ही चौके जड़े जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ने वाले प्रियांश ने 35 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्रभसिमरन तथा प्रियांश की जोड़ी ने उसे सही साबित किया। प्रियांश ने शुरुआती ओवरों में आक्रामक रूख अपनाया तो वहीं उनके आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने तेजी से रन बनाये। प्रभसिमरन एक समय 34 गेंद में 32 रन पर खेल रहे थे लेकिन उन्होंने अगले 17 गेंद में 49 रन जोड़ डाले।

प्रभसिमरन के आउट होने के बाद हालांकि पंजाब के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद में नाबाद 25 और जोश इंग्लिस ने छह गेंद में नाबाद 11 रन का योगदान दिया। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिये। प्रियांश को आउट कर पहले विकेट की साझेदारी तोड़ने वाले आंद्रे रसेल ने 27 रन पर एक सफलता हासिल की। वरुण चक्रवर्ती (39 रन पर एक विकेट) और सुनील नारायण (बिना किसी सफलता के 35 रन) ने भी आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पंजाब को और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।

प्रभसिमरन ने इससे पहले चक्रवर्ती के खिलाफ चौका, छक्का और चौका लगाकर ओवर से 19 रन बटोरे थे। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 10वें से 15वें ओवर के बीच 71 रन बटोर तब लग रहा था कि टीम आसानी से 230 रन के करीब पहुंच जायेगी। शुरुआती ओवरों में गेंद सही गति से बल्ले पर आ रही थी और 23 साल के आर्य ने शानदार स्टोक्स के साथ इसका फायदा उठाया। उन्होंने अरोड़ा की गेंद पर दिलकश कवर ड्राइव पर चौका जड़ने के बाद हर्षित राणा के वाइड यॉर्कर गेंद पर शानदार छक्का लगाया।

प्रियांश ने परिपक्वता से बल्लेबाजी करते हुए बिना जोखिम लिये तेजी से रन बनाते हुए अपना दबदबा कायम किया। प्रभसिमरन ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए आक्रामक तेवर दिखा कर 14वें ओवर में टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया। केकेआर ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए चेतन सकारिया को शुरुआती एकादश में शामिल किया लेकिन बायें हाथ के इस गेंदबाज ने अपने तीन ओवर में बिना किसी सफलता के 39 रन दिये।

Advertisement
×