ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 KKR vs CSK : चेन्नई सुपरकिंग्स ने नाइट राइडर्स को हराया, 2 विकेट से जीता मुकाबला; नूर और ब्रेविस ने किया कमाल

नूर और ब्रेविस ने सुपरकिंग्स को नाइट राइडर्स पर दो विकेट की रोमांचक जीत दिलाई
Advertisement

कोलकाता, 7 मई (भाषा)

IPL 2025 KKR vs CSK : नूर अहमद की फिरकी के जादू के बाद डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियर प्रीमियर लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर मेजबान टीम की प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह बेहद मुश्किल कर दी। इस जीत के साथ सुपरकिंग्स ने लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा दिया, लेकिन टीम अब भी 12 मैच में छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर है। नाइट राइडर्स की टीम 12 मैच में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

Advertisement

कप्तान अजिंक्य रहाणे (48), आंद्रे रसेल (38) और मनीष पांडे (नाबाद 36) की पारियों से नाइट राइट राइडर्स ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में सुपरकिंग्स ने 60 रन पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन, 25 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के अर्धशतक और शिवम दुबे (45 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के साथ उनकी छठे विकेट की 67 रन की साझेदारी से 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। रहाणे ने 33 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े। रसेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 21 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और चार चौके मारे।

नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा ने 48 रन देकर तीन जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने क्रमश: 18 और 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले सुपरकिंग्स की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नूर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 31 रन देकर चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में 37 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। आयुश म्हात्रे (00) ने अरोड़ा की पारी की दूसरी ही गेंद पर हर्षित आणा को कैच थमाया।

पदार्पण कर रहे उर्विल पटेल (31, 11 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने अरोड़ा पर छक्के से खाता खोला और फिर अगले ओवर में मोईन अली की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा। मोईन ने हालांकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (00) को बोल्ड कर दिया। सुपरकिंग्स ने रविचंद्रन अश्विन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। उर्विल ने हर्षित पर भी छक्का जड़ा। अगली गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन पर वरुण चक्रवर्ती के हाथों में खेल गए। रविंद्र जडेजा ने हर्षित की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ 5वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। अश्विन (08) इसी ओवर में अंगकृष रघुवंशी के हाथों लपके गए। चक्रवर्ती ने इसके बाद जडेजा (19) को बोल्ड किया जिससे सुपरकिंग्स स्कोर पावर प्ले में पांच विकेट पर 62 रन रहा। डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने सुनील नारायण के पहले ओवर में चौके मारे।

ब्रेविस ने नारायण पर छक्का जड़ा। उन्होंने 11वें ओवर में अरोड़ा को निशाना बनाते हुए तीन छक्कों और तीन चौकों से 30 रन जोड़कर 22 गेंद में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। चक्रवर्ती ने अगले ओवर में ब्रेविस को लॉन्ग ऑन पर रिंकू सिंह के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया। दुबे ने हर्षित पर छक्का जड़कर तेवर दिखाए। सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 40 रन की दरकार थी। दुबे के चौके के बावजूद रसेल के 16वें ओवर में सिर्फ 7 रन बने। दुबे ने अगले ओवर में हर्षित पर छक्के के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। रसेल के 18वें ओवर में सिर्फ चार रन बने जिससे सुपरकिंग्स को अंतिम दो ओवर में 18 रन की जरूरत थी।

दुबे ने अरोड़ा पर छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर रिंकू को कैच दे बैठे। अरोड़ा ने नूर (02) को भी रिंकू के हाथों कैच कराया। सुपरकिंग्स को अंतिम ओवर में 8 रन की जरूरत थी और दारोमदार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 17) पर था और उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया जिसके बाद अंशुल कंबोज ने चौका जड़कर सुपरकिंग्स की जीत सुनिश्चित की।

Advertisement
Tags :
Captain Ajinkya RahaneChennai Super Kingscricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDewald BrevisHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKolkata Knight Riderslatest newsMahendra Singh DhoniNoor AhmedSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार