Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 : आखिरी ओवर के रोमांच में हारा KKR, पूरन और मार्श ने लखनऊ को दिलाई 4 रन से जीत

इस जीत के बाद लखनऊ छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कोलकाता, 8 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : मिचेल मार्श के पांच मैचों में चौथे अर्धशतक और निकोलस पूरन के 36 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर तीन विकेट पर 238 रन बनाए। जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे के 35 गेंद में 61 रन की मदद से एक समय जीत की ओर बढ़ती दिख रही मेजबान टीम 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी।

Advertisement

इस जीत के बाद लखनऊ छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है। केकेआर 4 अंक लेकर छठे स्थान पर बनी हुई है। इससे पहले करीब 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों एडेन माक्ररम और मार्श ने 62 गेंद में 99 रन की सलामी साझेदारी की। माक्ररम ने 28 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। वहीं मार्श ने 48 गेंद में 81 रन बनाए, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। पूरन ने 36 गेंद में सात चौकों और 8 छक्कों के साथ 87 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को आईपीएल में उसके दूसरे सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया। त्रिनिदाद के इस खब्बू बल्लेबाज ने हर्षित राणा को 17वें ओवर में दो गगनभेदी छक्के जड़े और इस पारी के दम पर आरेंज कैप की दौड़ में मार्श को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए।

10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 95 रन था। इसके बाद अगले दस ओवर में 143 रन बने। माक्ररम ने मोईन अली की जगह खेल रहे स्पेंसर जॉनसन के दूसरे ओवर में 18 रन निकाले। उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। चार ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 38 रन था। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने पहले दो ओवर में सिर्फ 8 रन दिए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला। 5वें ओवर में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने वरूण चक्रवर्ती को गेंद सौंपी जिन्होंने पहले 3 ओवर में सिर्फ 16 रन दिये लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

राणा ने आखिरकार 11वें ओवर में आफ कटर पर माक्ररम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। केकेआर को इससे भी राहत नहीं मिली क्योंकि पूरन आक्रामक तेवर लेकर ही उतरे थे। उन्होंने अपना तीसरा आईपीएल अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों में पूरा किया। मार्श और पूरन ने दूसरे विकेट के लिये सिर्फ 30 गेंद में 71 रन जोड़े। पूरन ने वरूण को 14वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। बीच के ओवरों में 11वें से 15वें ओवर के बीच लखनऊ ने 75 रन बनाए। केकेआर के गेंदबाजों को पिच से कोई सहायता नहीं मिली। वरूण ने चार ओवरों में 47 रन देकर एक विकेट लिया। जॉनसन ने 3 ओवर में 46 रन दे डाले। सुनील नारायण ने भी तीन ओवर में 33 रन दे दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिली।

अरोड़ा ने 4 ओवर में 35 रन दिए। आंद्रे रसेल को 16वें ओवर में गेंद सौंपी गई। वह आम तौर पर साझेदारियां तोड़ने में माहिर हैं। उस समय तक लखनऊ ने 170 रन बना लिये थे और 200 के पार आसानी से पहुंच गई। जवाब में रहाणे ने लखनऊ के तीनों तेज गेंदबाजों आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान की धुनाई करते हुए केकेआर को 2017 के बाद पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर एक विकेट पर 90 रन तक पहुंचाया। रहाणे को शार्दुल ने वाइड गेंद पर ललचाया। एक ओवर में पांच वाइड गेंद खेलने के बाद झल्लाये रहाणे ने वाइड गेंद पर कवर में पूरन को कैच थमा दिया। लखनऊ के गेंदबाजों ने 20 वाइड गेंदें डाली।

केकेआर ने 13 ओवरों में तीन विकेट पर 162 रन बना लिये थे और रनरेट 12.46 चल रहा था। अब उसे 42 गेंद में 77 रन की जरूरत थी, लेकिन रहाणे का विकेट गिरने के बाद 15 रन के भीतर चार विकेट गिर गए और स्कोर छह विकेट पर 177 रन हो गया। रवि बिश्नोई ने अगले ओवर में रमनदीप सिंह को आउट किया जिन्हें हैरान करने वाले फैसले के तहत फॉर्म में चल रहे अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह से ऊपर भेजा गया था। रघुवंशी भी टिक नहीं सके और आवेश के यॉर्कर पर आउट हुए। रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में उन्होंने विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमाया। लखनऊ के गेंदबाजों ने 18वें और 19वें ओवर में मिलाकर 38 रन दे डाले। बिश्नोई ने आखिरी ओवर में 24 रन देने के बावजूद केकेआर को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया।

Advertisement
×