ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : आईपीएल में 300 रन बनाना भी संभव, कोई भी टीम ऐसा कर सकती है... रिंकू सिंह ने बताई वजह

आईपीएल अब उस चरण में है, जहां 300 रन भी संभव है, कोई भी टीम ऐसा कर सकती है: रिंकू सिंह
Advertisement

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है जहां कोई टीम एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी।

Advertisement

आईपीएल 2025 अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है तो इस बात की चर्चा जोरों पर है कि लीग के इस चरण में टीमें एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी ‘पावरहिटिंग' पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। ‘जियो हॉटस्टार' के साथ बातचीत के दौरान रिंकू ने 300 रन का आंकड़ा पार करने की संभावना का समर्थन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, हम ऐसा कर सकते हैं। आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां 300 रन भी संभव है। पिछले साल पंजाब ने 262 रन का पीछा किया था। इस सत्र में सभी टीमें मजबूत हैं, कोई भी 300 तक पहुंच सकता है।'' पिछले साल उपविजेता बनने के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार किया था, वह इस सत्र में अपने शुरुआती मैच में 300 तक पहुंचने के करीब पहुंच गया।

हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसने सात विकेट पर 286 रन बनाए जो पिछले साल आरसीबी के खिलाफ उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ तीन विकेट पर 287 रन से एक रन कम था जो आईपीएल का रिकॉर्ड कुल स्कोर भी है।

रिंकू ने ‘सूत्रधार' के तौर पर अपनी भूमिका पर बात करते हुए फिटनेस और संयम बरतने पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आमतौर पर पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं। मैंने उत्तर प्रदेश और आईपीएल में ऐसा किया है इसलिए मुझे इसकी आदत है। मैं फिटनेस पर बहुत ध्यान देता हूं क्योंकि आईपीएल में 14 मैच होने के कारण, अपने शरीर को फिट बनाए रखना और अच्छी तरह से ठीक होना मेरी जिम्मेदारी है।''

रिंकू ने कहा, ‘‘मैं माही भाई से भी अक्सर बात करता हूं, वह मुझे शांत रहने और मैच की स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहते हैं। जब आप शांत रहते हैं तो चीजें अपने आप ठीक हो जाती हैं।''

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKKRKolkata Knight Riderslatest newspowerhittingRinku SinghSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार