मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 Digvesh Fine : सुपर जायंट्स के गेंदबाज को भारी पड़ी यह हरकत, BCCI ने ठोका भारी जुर्माना

बीसीसीआई ने लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश पर जुर्माना लगाया
Advertisement

लखनऊ, 2 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 Digvesh Fine : लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है, जिन्होंने आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद 'पत्र लिखने की मुद्रा में' जश्न मनाया था।

Advertisement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राठी को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच इकाना स्टेडियम पर हुए मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने के लिए दंडियत किया। पंजाब ने वह मैच आठ विकेट से जीता। आईपीएल मीडिया सूचना में कहा गया, "दिग्वेश सिंह को धारा 2.5 के तहत लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया। उन्होंने मैच रैफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है।''

इसमें कहा गया, "लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।'' यह विवादित जश्न उन्होंने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रियांश को आउट करने के बाद मनाया। प्रियांश जब पवेलियन लौट रहे थे तब दिल्ली टी20 लीग के उनके साथी खिलाड़ी दिग्वेश ने उनके पास जाकर हाथ से पत्र लिखने का इशारा किया।

अंपायरों ने इस पर उनसे बात की। इसकी तुलना वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स से भी की गई जो विरोधी बल्लेबाज को आउट करने पर ‘नोटबुक' जश्न मनाया करते थे। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और मोहम्मद कैफ ने भी कमेंट्री करते हुए दिग्वेश की इस हरकत की आलोचना की थी।

Advertisement
Tags :
BCCIBCCI fines LSG bowler Digveshcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDigvesh Singh RathiEkana StadiumHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL 2025 Digvesh FineIPL teamlatest newsLucknow Super GiantsPBKS vs LSGPriyansh AryaPunjab KingsSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार