ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : धोनी बोले- अगले साल के लिए टीम की पुनर्निर्माण की प्रक्रिया हो चुकी है शुरू

धोनी की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने अतीत में 5 आईपीएल खिताब जीते हैं
Advertisement

नई दिल्ली, 20 मई (भाषा)

IPL 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में निराशाजनक अभियान के बीच टीम ने अगले साल के लिए पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएसके की टीम मौजूदा सत्र में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में से एक थी। टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर है।

Advertisement

धोनी की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने अतीत में 5 आईपीएल खिताब जीते हैं। टीम ने 2024 सत्र की शुरुआत से पहले रुतुराज गायकवाड़ को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी थी। उनके चोटिल होने के बाद फिर से धोनी को टीम की कमान सौंपी गई। धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के टॉस के दौरान कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमने यह प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो हम बिना किसी दबाव के खेलना चाहते हैं। पिछले कुछ मैचों में हमने वही किया है। हम इसी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। गेंदबाजी में हमने कुछ रन बनाए हैं। शायद हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत है जो पावरप्ले के बाद बेहतर गेंदबाजी कर सके। हमने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं। सीएसके के नाम शुरुआती 12 मैचों के बाद सिर्फ छह अंक है। यह इस लीग में अतीत में उसके दबदबे से बिलकुल उलट है। इस इस सत्र में प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद टीम ने भविष्य की योजना बनाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे तब हमें अपने खामियों का जवाब तलाशना था।

यह सही संयोजन बनाने और उस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल करने के बारे में है जिसे आप नीलामी में हासिल कर सकते हैं। सत्र की शुरुआत में हम बल्लेबाजी विभाग में संघर्ष कर रहे थे। हमने इसमें सुधार किया है। यह आगे बढ़कर अपनी जगह पक्की करने के बारे में है। राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई की टीम अपना अभियान गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के साथ खत्म करेगी।

Advertisement
Tags :
Chennai Super Kingscricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsMahendra Singh DhoniSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार