Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 : कॉनवे और ब्रेविस के अर्द्धशतक से जीता CSK, गुजरात की शीर्ष दो की उम्मीद को लगा झटका

गुजरात टाइटंस के नेट रन रेट पर इस हार से काफी असर पड़ा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अहमदाबाद, 25 मई (भाषा)

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रन से शिकस्त दी, जिसकी तालिका में शीर्ष दो में रहने की उम्मीदों को झटका लगा।

Advertisement

गुजरात टाइटंस के नेट रन रेट पर इस हार से काफी असर पड़ा, लेकिन वह फिर भी 14 मैच में 18 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए गुजरात की टीम उम्मीद करेगी कि अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 अंक) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से हार जाए। मुंबई इंडियंस (16 अंक) और पंजाब किंग्स (17 अंक) के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम तालिका में गुजरात टाइटंस से ऊपर पहुंच जाएगी। वहीं सीएसके पहली बार आईपीएल में तालिका में अंत में रहेगी।

अनुभवी क्रिकेटर कॉनवे (35 गेंद में 52 रन) और ब्रेविस (23 गेंद में 57 रन) ने विपरीत अंदाज में अर्धशतक जड़े जिससे सीएसके ने पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पर इस लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। गुजरात के लिए केवल छह बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। साई सुदर्शन 41 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। शुभमन गिल को शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। गुजरात के फॉर्म में चल रहे कप्तान गिल 13 रन बनाकर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे। इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।

टीम ने पावरप्ले में 35 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे। साई सुदर्शन 10वें ओवर तक टिके रहे, वह आउट होने वाले 5वें खिलाड़ी रहे। उन्होंने और शाहरूख खान (19 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद में 55 रन जोड़े। इसके अलावा टीम के लिए कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बनी। सीएसके के लिए तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने 13 रन देकर 3 विकेट झटके। नूर अहमद ने 21 रन देकर 3 और रविंद्र जडेजा ने 17 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। इससे पहले सीएसके के बल्लेबाजों ने कप्तान एमएस धोनी के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद शानदार शुरूआत कराई।

सीएसके लिए आयुष म्हात्रे (34 रन, 17 गेंद पर)और उर्विल पटेल (37 रन, 19 गेंद पर) ने तेज शुरूआत की। इन दोनों ने क्रमश: 200 और 194 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सुनिश्चित किया कि टीम तेजी से रन बनाए। चेन्नई की टीम ने 3.4 ओवर में 44 रन बनाकर शानदार शुरुआत की जो म्हात्रे के तेज गेंदबाज अरशद खान के ओवर में बनाए गए 28 रन से ही संभव हो सका।

म्हात्रे ने दूसरे ओवर में अरशद के ओवर में 2, 6, 6, 4, 4, 6 रन बनाए। चेन्नई ने इस लय को बरकरार रखा। म्हात्रे को हाल में भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, पर तेज शुरूआत कराने के बाद वह प्रसिद्ध कृष्णा (22 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हो गए। उर्विल ने आक्रामक खेल जारी रखा और कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। उनकी पारी का मुख्य आकर्षण अनुभवी स्पिनर राशिद खान के खिलाफ खेला गया पिक अप शॉट था जो उनके सिर के ऊपर से छक्के के लिए चला गया। हालांकि छक्का लगाने के तुरंत बाद उर्विल बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर की गेंद पर आउट हो गए।

कॉनवे ने अर्धशतक जड़ने के बाद आक्रामकता दिखाने की कोशिश की और राशिद को लांग-ऑन पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ब्रेविस ने भारत के तेज गेंदबाज सिराज पर दो छक्के और एक चौका जड़कर अपने ‘बेबी एबीडी' टैग को पूरी तरह से सही साबित किया। उन्होंने पार्क के चारों ओर गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई की। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने जडेजा (18 गेंद में नाबाद 21 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी निभाई। वह अंतिम गेंद पर आउट हो गए।

Advertisement
×