ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद के तीन बार हार पर बोले कोच विटोरी, कहा खेल में बड़े सुधार की जरूरत

खेल के तीनों विभागों में बड़े सुधार की जरूरत है लेकिन विटोरी चिंतित नहीं
Advertisement

हैदराबाद, 7 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि आईपीएल में उनकी लगातार चौथी हार खेल के तीनों विभागों में खराब प्रदर्शन के कारण हुई और अगर उन्हें हार से उबरना है तो इसमें सुधार करना होगा।

Advertisement

पिछले साल बेहद आक्रामक खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाने वाली सनराइजर्स की टीम मौजूदा सत्र में आक्रामक फॉर्म बरकरार नहीं रख पाई है। टीम के शीर्ष तीन खिलाड़ियों ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और इशान किशन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है।

रविवार रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद विटोरी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कमरे में मौजूद हर कोई व्यक्ति इसे समझता है और पिछले चार मैच में यह करीबी मुकाबला नहीं रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बेशक हमारे लिए चुनौती आगे बढ़ना है क्योंकि हर आईपीएल टीम किसी ना किसी चरण में हार का सामना करती है और अब हमारे पास टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे पंजाब के खिलाफ खेलने से पहले पांच दिन का ब्रेक है।''

विटोरी ने कहा, ‘‘हमें उस मैच के लिए तैयार रहना होगा।'' हालांकि घबराना या चिंतित होना विटोरी और कप्तान पैट कमिंस के स्वभाव में नहीं है। विटोरी को यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि उनकी टीम ने अपने सर्वश्रेष्ठ से बहुत निचले स्तर का प्रदर्शन किया है।

न्यूजीलैंड के इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘‘हम पिछले चार मैच में से किसी में भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब नहीं पहुंच पाए और मुझे लगता है कि तीनों विभाग में ऐसा हुआ। मुझे लगता है कि अधिकांश टीम का स्तर उनके क्षेत्ररक्षण पर निर्भर करता है और हम क्षेत्ररक्षण में बहुत खराब रहे हैं। इसलिए अब और पंजाब के मैच के बीच में हमें इस पर काम करना होगा।''

टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बीच के ओवरों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और रविवार रात मोहम्मद सिराज के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझे अपना काम बेहतर तरीके से करने में मदद मिल रही है (पावरप्ले में देर से गेंदबाजी करना)।'' सिराज के बारे में प्रसिद्ध ने कहा, ‘‘हमने साथ में शानदार सत्र बिताए हैं। जनवरी या फरवरी से उसने (सिराज) जो भी काम किया है उसका फायदा मिल रहा है। सब कुछ ठीक चल रहा है।''

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDaniel VettoriHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsSports NewsSunrisers Hyderabadआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार