ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : कोच डेनियल विटोरी ने की साई किशोर की तारीफ, कहा - नीलामी में उनपर थी हमारी नजर

साई किशोर में सीमित ओवरों का सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं: विटोरी
Advertisement

चेन्नई, 26 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि आईपीएल नीलामी के दौरान उनकी फ्रेंचाइजी बाएं हाथ के इस स्पिनर को अपनी टीम में लेना चाहती थी। न्यूजीलैंड के इस पूर्व स्पिनर ने कहा कि किशोर के पास सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं।

Advertisement

सनराइजर्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जब विटोरी से पूछा गया कि वह बाएं हाथ के किस स्पिनर से प्रभावित हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं साई किशोर का नाम लूंगा। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। एक ऐसा खिलाड़ी था जिस पर नीलामी में हमारी नजर थी और हम उन्हें अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे। उनमें सीमित ओवरों का सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘वह एक निडर गेंदबाज है। उनके पास गेंद को टर्न करने, विकेट के ऊपर और आसपास अपनी गति बदलने की क्षमता है। मुझे लगता है कि वह अन्य स्पिनरों के लिए मानदंड स्थापित करता है कि आप वास्तव में कैसे प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं। उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेटों पर भी ऐसा किया है।''

विटोरी ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि वह हैदराबाद आए थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। मुझे लगता है कि वह अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली रहे हैं।''

Advertisement
Tags :
Coach Daniel Vettoricricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGujarat TitansHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL auctionIPL teamlatest newsR Sai KishoreSports NewsSunrisers Hyderabadआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार