ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : हैट्रिक बनाने पर बोले चहल , कहा - मैने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश की और लाइन बदलता रहा

IPL 2025 : हैट्रिक बनाने पर बोले चहल , कहा - मैने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश की और लाइन बदलता रहा
Advertisement

चेन्नई, 1 मई (भाषा)

IPL 2025 : पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले युजवेंद्र चहल ने कहा कि उन्होंने अपने कौशल पर भरोसा रखते हुए हालात के अनुरूप अपनी लाइन में बदलाव करके गेंदबाजी की। पहले दो ओवर में 23 रन देने वाले चहल ने पहले महेंद्र सिंह धोनी (11) को आउट किया।

Advertisement

इसके बाद दीपक हुड्डा (2), अंशुल कंबोज (0) और नूर अहमद (0) को पवेलियन भेजकर आईपीएल में दूसरी बार हैट्रिक बनाई। उन्होंने आईपीएल की वेबसाइड पर डाले गए एक वीडियो में कप्तान श्रेयस अय्यर से बातचीत में कहा, "मुझे पता था कि माही भाई (धोनी) और दुबे (शिवम) हैं । लेकिन मुझे यह भी लगा था कि इस ओवर में विकेट मिलेगा। मैने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा कि वे मुझे छक्का लगा देंगे । मैने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की कोशिश की और अपनी लाइन बदलता रहा।''

चहल ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाये । चेन्नई की टीम 19 . 2 ओवर में 190 रन पर आउट हो गई और पंजाब ने मुकाबला चार विकेट से जीता। पहले स्पैल में महंगे साबित होने के बाद दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि तेज गेंदबाजों का कोटा पूरा होने के बाद मुझे 19वां या 20वां ओवर डालना है तो मैं उसके अनुसार तैयारी कर रहा था ।मैने हालात के अनुसार अपनी लाइन में बदलाव किया।''

भारत के लिये आखिरी बार अगस्त 2023 में टी20 मैच खेलने वाले 34 वर्ष के चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी चार विकेट लिए थे। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के कप्तान अय्यर ने 41 गेंद में 72 रन बनाए। उन्होंने कहा, "मैं उस जोन में था कि इस चुनौती का सामना करने में मजा आ रहा था।''

Advertisement
Tags :
Chennai Super Kingscricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsMahendra Singh DhoniPunjab KingsSports NewsYuzvendra Chahalआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार