ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : गायकवाड़ की जगह CSK में आयुष म्हात्रे, सनराइजर्स में रविचंद्रन ने किया जम्पा को रिप्लेस

म्हात्रे ने नौ प्रथम श्रेणी और 7 लिस्ट ए मैच खेलकर 962 रन बनाए
Advertisement

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल कप्तान रूतुराज गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जम्पा की जगह आईपीएल के बाकी मैचों के लिए स्मरण रविचंद्रन को टीम में जगह दी है।

Advertisement

म्हात्रे ने नौ प्रथम श्रेणी और 7 लिस्ट ए मैच खेलकर 962 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिये खेलने वाले दाहिने हाथ के बल्लेबाज को चेन्नई ने 30 लाख रूपये में खरीदा है। गायकवाड़ कोहनी में फ्रेक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं।

सनराइजर्स ने कर्नाटक के खब्बू बल्लेबाज रविचंद्रन को टीम में लिया है, जिन्होंने सात प्रथम श्रेणी मैच, 10 लिस्ट ए मैच और छह टी20 खेलकर 1100 से अधिक रन बनाए हैं। उन्हें सनराइजर्स ने 30 लाख रूपये में खरीदा। जम्पा भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं।

Advertisement
Tags :
Adam ZampaAyush Mhatrecaptain Ruturaj GaikwadChennai Super Kingscricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsSmran RavichandranSports NewsSunrisers Hyderabadआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार