IPL 2025 : अक्षर पटेल ने किया स्वीकार- दिल्ली कैपिटल्स 10-15 रन से रह गई पीछे...
अहमदाबाद, 19 अप्रैल (भाषा)
IPL 2025 : कप्तान अक्षर पटेल ने शनिवार को स्वीकार किया कि दिल्ली कैपिटल्स 10 से 15 रन से पीछे रह गई। जोस बटलर (नाबाद 97 रन) की अगुआई में गुजरात टाइटंस ने यहां आईपीएल के बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की।
बटलर ने 54 गेंद में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे गुजरात टाइटंस ने 204 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह से दिल्ली को इस सत्र में 200 से अधिक रन का बचाव करते हुए पहली हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटन्स ने पहली बार 200 से अधिक रन का पीछा करते हुए जीत हासिल की। हार पर विचार करते हुए अक्षर ने कहा कि उनकी टीम ने महत्वपूर्ण मौकों पर लय खो दी। उन्होंने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए।
मुझे लगता है कि इसी से अंतर पैदा हुआ। जब हम तेजी से रन बनाना चाहते थे तो हम लगातार बल्लेबाजों को खोते रहे और हमने लय खो दी और हम अपनी इच्छानुसार मैच खत्म नहीं कर पाए। दिल्ली कैपिटल्स का 14 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 146 रन था, लेकिन अंतिम ओवरों में लगातार विकेट गिरने के कारण वे 8 विकेट पर 203 रन ही बना सके। अंतिम ओवरों में गुजरात के गेंदबाजों ने शिकंजा कसा और आखिरी दो ओवरों में केवल 15 रन दिए। अक्षर को लगता है कि अंतिम ओवरों में कुछ और बड़े शॉट अंतर पैदा कर सकते थे। अगर हमें आखिरी ओवरों में कुछ और हिट्स मिलते तो हम उन्हें रोक सकते थे।
हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अगर हम अपनी ‘कैचिंग' व क्षेत्ररक्षण में थोड़ा और बेहतर होते तो यह अच्छा होता, लेकिन हम अपने लक्ष्य से चूक गए। इस बारे में सोचने के लिए बहुत कुछ नहीं है। हमें बस यह सीखने की जरूरत है कि हम और क्या कर सकते थे और अगली बार वही गलतियां नहीं करें। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने गेंदबाजों की खूब तारीफ की जिन्होंने उस समय वापसी की जब ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 220 रन से ज्यादा का स्कोर बना सकती है।
एक समय ऐसा लग रहा था कि उनका स्कोर 220-230 होगा, लेकिन गेंदबाजों को वापसी का श्रेय जाता है। हम अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं। गिल ने बटलर और शेरफाने रदरफोर्ड के बीच तीसरे विकेट के लिए 119 रन साझेदारी की भी सराहना की जो सिर्फ 69 गेंद में बनी। जिस तरह से शेरफाने और बटलर ने स्ट्राइक रोटेट की, वह शानदार था और उनके शॉट जबरदस्त थे। उन्होंने बहुत ही सोची-समझी बल्लेबाजी थी। जिस तरह से उन्होंने स्ट्राइक रोटेट की और अपने गेंदबाजों को चुना, वह शानदार था। बटलर अपनी पारी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव से जूझते दिखे, उन्होंने स्वीकार किया कि गर्मी को झेलना मुश्किल था।
बल्लेबाजी करते समय मैंने मांसपेशियों में खिंचाव महसूस किया। फिट रहना और गर्मी में दबाव में प्रदर्शन करने में सक्षम होना खेल का हिस्सा है। वह शतक से चूकने से ज्यादा परेशान नहीं थे, उन्होंने कहा कि जीत ज्यादा मायने रखती है। आप खेल जीतना चाहते हैं। अगर शतक बनता तो अच्छा होता, मेरे पास मौके थे। लेकिन दो अंक अच्छे हैं।