Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 : आरसीबी से हार के बाद पंजाब किंग्स को होप्स की नसीहत, कहा- खुद पर भरोसा ही असली जीत

आरसीबी से हार के बाद खिलाड़ियों को खुद पर संदेह करने से बचना चाहिए : होप्स
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुल्लांपुर, 30 मई (भाषा)

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एक में खराब प्रदर्शन के बावजूद 11 साल में पहली बार फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगाए पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी खिताबी मुकाबले में पहुंचने के अपने अगले प्रयास से पहले ‘खुद पर संदेह' करने से बचें। पंजाब ने अपने आक्रामक खेल के साथ लीग चरण में शीर्ष स्थान हासिल किया, लेकिन वीरवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

टीम के पास रविवार को दूसरा क्वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह पक्की करने का एक और मौका मिलेगा। होप्स ने इस करारी शिकस्त के बाद कहा कि हमारे बल्लेबाजों के लिए सबसे बुरी यह हो सकती है कि वे खुद पर संदेह करने लगे। हमने शुरुआती ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बाद विकेट गंवाते रहे। यह जरूरी है कि हम इस प्रदर्शन को पीछे छोड़कर आगे बढ़े। हमें कल (शुक्रवार) यात्रा करनी है। रविवार को एक और मैच खेलना है। अब हम इसे कठिन तरीके से करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार रात (फाइनल) को फिर से आरसीबी से भिड़ेंगे। तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर पंजाब के बल्लेबाजों ने जरूरत से ज्यादा आक्रामक रवैया अपनाया, जिससे टीम 101 रन पर आउट हो गई। चोट से वापसी कर रहे जोश हेजलवुड और लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।

होप्स ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमने बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अब हमारे पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। हमने दूसरा मौका पाने का अधिकार हासिल करने के लिए दो महीने से कुछ अधिक समय तक काम किया है। उम्मीद है कि हम इस मौके का फायदा उठाएंगे। ऐतिहासिक रूप से यह (अहमदाबाद) बल्लेबाजी के लिए एक बहुत अच्छी पिच है और हम जानते हैं कि हमें काफी मेहनत करनी होगी और काफी तेजी से रन बनाने होंगे।

Advertisement
×