मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IPL 2024 : राजस्थान ने जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता

हैदराबाद, 23 मार्च (एजेंसी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं, क्योंकि...
Advertisement

हैदराबाद, 23 मार्च (एजेंसी)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Advertisement

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन अंगुली की चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, उन्हें टीम के इंपैक्ट सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।

इस मैच में भारतीय विकेटकीपर इशान किशन और बल्लेबाज अभिनव मनोहर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा जल्द की जाएगी। राजस्थान रॉयल्स इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद घरेलू मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरी है।

Advertisement
Show comments