मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुश्ती ट्रायल पर फैसला न ले सकी आईओए की तदर्थ समिति

नयी दिल्ली, 4 जुलाई (एजेंसी) भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति की मंगलवार को हुई बैठक में एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के लिये कुश्ती ट्रायल कराने की तारीख तय नहीं हो सकी चूंकि एशियाई ओलंपिक परिषद ने 15 जुलाई...
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 जुलाई (एजेंसी)

भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति की मंगलवार को हुई बैठक में एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के लिये कुश्ती ट्रायल कराने की तारीख तय नहीं हो सकी चूंकि एशियाई ओलंपिक परिषद ने 15 जुलाई की समय सीमा बढ़ाने के उसके अनुरोध पर अभी जवाब नहीं दिया है। आईओए को एशियाई खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नाम 15 जुलाई तक देने हैं। यह समय सीमा बढ़ाकर 10 अगस्त करने का अनुरोध किया गया है ताकि प्रदर्शनकारी पहलवानों को समय मिल सके।

Advertisement

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट समेत 6 पहलवानों ने खेल मंत्रालय से एशियाई खेलों के ट्रायल के लिये तैयारी का अतिरिक्त समय मांगा है।

समिति के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ओसीए का जवाब एक या दो दिन में आ जायेगा।’ कुश्ती कोच और समिति के सदस्य ज्ञान सिंह ने कहा, ‘अब छह जुलाई को फिर बैठक होगी।... मुझे यकीन है कि समय सीमा आगे बढ़ाई जायेगी।’

सामने आये मतभेद : समिति में मतभेद का संकेत देते हुए ज्ञान ने कहा कि बाजवा सारे फैसले खुद लेना चाहते हैं, ऐसा लगता है कि डब्ल्यूएफआई का पुराना सेटअप ही काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘बाजवा हमसे ज्यादा बात नहीं करते। मैं बैठक में इसलिये आता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि पहलवानों का नुकसान हो।’

Advertisement
Tags :
कुश्तीट्रायलतदर्थफैसलासमिति
Show comments