Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Inter-Unit Football Competition: रामपुर की टीम ने एसजेवीएन आंतर-इकाई फुटबॉल प्रतियोगिता का जीता खिताब

inter-unit football competition: रामपुर की टीम ने एसजेवीएन आंतर-इकाई फुटबॉल प्रतियोगिता का जीता खिताब, आरएचपीएस ने पेनल्टी शूटआउट में निगम मुख्यालय को हराया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रेम राज काश्यप (हप्र)/रामपुर बुशहर, 21 दिसंबर

Inter-Unit Football Competition: एसजेवीएन की दो दिवसीय आंतर-इकाई फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (एनजेएचपीएस) झाकड़ी के मैदान में हुआ। इस टूर्नामेंट में एसजेवीएन की तीन परियोजनाओं नाथपा-झाकड़ी (एनजेएचपीएस), रामपुर जल विद्युत स्टेशन (आरएचपीएस), और निगम मुख्यालय ने हिस्सा लिया।

Advertisement

फाइनल मुकाबले में रोमांचक जीत

सेमीफाइनल में निगम मुख्यालय और आरएचपीएस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें निगम मुख्यालय की टीम ने 5 गोल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में आरएचपीएस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूटआउट में निगम मुख्यालय को 8-7 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

बेस्ट डिफेंडर: विक्रांत ठाकुर (निगम मुख्यालय)

बेस्ट गोलकीपर: कपिल कौंडल (आरएचपीएस)

बेस्ट स्ट्राइकर: दिव्यांक शर्मा (आरएचपीएस)

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: विनय ठाकुर (निगम मुख्यालय)

खेल भावना और टीमवर्क की मिसाल

मुख्य अतिथि और परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कर्मचारियों में टीमवर्क और सामूहिकता की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता को भी इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में परियोजना के सभी विभागाध्यक्षों का विशेष योगदान रहा।

Advertisement
×