मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्पेन में टूर्नामेंट के लिए भारत की महिला हॉकी टीम घोषित

नयी दिल्ली, 8 दिसंबर (एजेंसी) भारत ने गोलकीपर सविता पूनिया की अगुवाई में स्पेन में होने वाले 5 देशों के हॉकी टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को 22 सदस्यीय महिला टीम घोषित की, जिसमें अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया को उपकप्तान बनाया...
Advertisement

नयी दिल्ली, 8 दिसंबर (एजेंसी)

भारत ने गोलकीपर सविता पूनिया की अगुवाई में स्पेन में होने वाले 5 देशों के हॉकी टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को 22 सदस्यीय महिला टीम घोषित की, जिसमें अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया को उपकप्तान बनाया गया है। भारत 15 से 22 दिसंबर तक वेलेंसिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में आयरलैंड, जर्मनी, स्पेन और बेल्जियम का सामना करेगा। रांची में 13 जनवरी से शुरू होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर्स की तैयारी के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है। टीम में गोलकीपर सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम डिफेंडर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, गुरजीत कौर, अक्षता अबासो ढेकाले मिडफील्डर, निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर फॉरवर्ड, ज्योति छेत्री, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया (उप-कप्तान), ब्यूटी डुंगडुंग, शर्मिला देवी शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments