मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम कोरिया रवाना

भारतीय टीम विश्व पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कोरिया के ग्वांग्जू रवाना हो गई। प्रतियोगिता 22 से 28 सितंबर तक आयोजित होगी। पैरा तीरंदाजों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, सोनीपत में आयोजित शिविर...
Advertisement

भारतीय टीम विश्व पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कोरिया के ग्वांग्जू रवाना हो गई। प्रतियोगिता 22 से 28 सितंबर तक आयोजित होगी। पैरा तीरंदाजों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, सोनीपत में आयोजित शिविर में प्रतियोगिता की तैयारी के लिए जमकर अभ्यास किया। शिविर का आयोजन 5 से 19 सितंबर तक किया गया। साई सेंटर में आयोजित हुए 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर में देशभर से 28 खिलाड़ी और कोचिंग स्टॉफ शामिल हुए। खिलाडिय़ों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ फिटनेस, मानसिक दृढ़ता और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अभ्यास सत्रों से गुजरना पड़ा। इन सभी खिलाड़ियों ने शिविर के दौरान अनुशासन और समर्पण का परिचय देते हुए कठिन परिश्रम किया। शिविर के समापन 19 सितम्बर को भारतीय टीम को कोरिया के लिए रवाना किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि भारतीय दल विश्व के श्रेष्ठ तीरंदाजों में शामिल हैं। बस सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरें और अपने स्वाभाविक खेल से भारत का नाम रोशन करें।

Advertisement

Advertisement
Show comments